मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

कैंसर से जड़ से छुटकारा दिला सकता है शुरूआती स्टेज में इलाज
29-Jan-2023 4:32 PM
कैंसर से जड़ से छुटकारा दिला सकता है शुरूआती स्टेज में इलाज

कैंसर जागरूकता को लेकर परिचर्चा आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 29 जनवरी।
संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन द्वारा कैंसर जागरूकता संबंधी आम जनों को जानकारी देने हेतु मनेंद्रगढ़ में परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा को मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. राकेश मिश्रा और  सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. दिवाकर पांडेय द्वारा संबोधित किया गया ।

डॉ. दिवाकर पाण्डेय और डॉ. राजेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से बताया की संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल में कैंसर चिकित्सा की अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध है। संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल में एक ही छत के नीचे कैंसर सर्जरी, कीमोथेरपी, रेडियोथेरेपी, न्यूक्लियर मेडिसिन और रोबाटिक्स सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है।

डॉ. पांडेय ने बताया कि संजीवनी कैंसर फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर नि:शुल्क कैंसर स्क्रीनिंग कैंप और कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ताकि आम जनों के मन में कैंसर को लेकर जो भ्रांतिया है उसे दूर करके उन्हें सही इलाज के लिए प्रेरित किया जा सके।
उन्होंने बताया कि कैंसर किसी को भी और शरीर के किसी भी हिस्से में कभी भी हो सकता है तो हमें कैंसर के आम लक्षणों के बारे में जागरूक रहना चाहिए, ताकि चिकित्सक त्वरित एवं सम्पूर्ण इलाज कर सकें।

डॉ. पांडेय ने बताया कि बिना वजह वजन का घटना, बुखार, थकान, दर्द, त्वचा में परिवर्तन, मलमूत्र की आदतों या मूत्राशय के कार्य में परिवर्तन, घाव का ठीक नहीं होना, असामान्य रक्तस्राव या डिस्चार्ज, शरीर के किसी हिस्से में गांठ या उभार आना, अपच या निगलने में परेशानी, मस्से या तिल में हाल ही में हुआ बदलाव, बार-बार खांसी आना या आवाज में बदलाव आना या स्वर बैठना आदि कैंसर के कुछ लक्षण हैं जिनका लोगों को ध्यान रखना चाहिए।

डॉ. पांडेय ने आगे बताया कि कैंसर एक जटिल एवं गंभीर बीमारी है जिसका इलाज अत्याधुनिक तकनीकों से किया जा सकता है। योगा, प्राणायाम जैसे नियमित व्यायाम करके भी कैंसर से बचा जा सकता है। एडवांस्ड स्टेज में भी इम्यूनोथेरेपी एवं अन्य अत्याधुनिक तकनीकों द्वारा कैंसर पर काबू पाया जा सकता है।

वहीं डॉ. राकेश मिश्रा ने बताया कि कैंसर के बारे में जानकारी पाने का सबसे बेहतर तरीका डॉक्टर से सलाह लेना ही है। उन्होंने आगे बताया कि कैंसर का इलाज मुख्यत: सर्जरी, कीमोथेरेपी और रेडियोथैरेपी के द्वारा किया जाता है। सर्जरी में कैंसर ग्रसित कोशिकाओं को शरीर से निकाल दिया जाता है, कीमोथेरेपी में दवाओं के माध्यम से कैंसर कोशिकाओं को नष्ट किया जाता है और रेडियोथैरेपी में रेडिएशन की सहायता से कैंसर कोशिकाओं को नष्ट किया जाता है।
 उन्होंने यह भी कहा कि कैंसर के शुरूआती स्टेज में इलाज कराने से कैंसर से जड़ से छुटकारा पाया जा सकता है, इसलिए कोई भी लक्षण आने पर तुरंत अपने डॉक्टर के पास जाकर परामर्श लेना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news