मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

लोगों के छोटे-छोटे कार्यों को प्राथमिकता से करें- श्याम बिहारी
13-Jun-2024 4:51 PM
लोगों के छोटे-छोटे कार्यों को प्राथमिकता से करें- श्याम बिहारी

स्वास्थ्य मंत्री ने ली जिला अफसरों की समीक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 13 जून। लोगों के छोटे-छोटे कार्यों को प्राथमिकता से करें। सक्षम व्यक्ति का काम तो हो जाता है, लेकिन जो लोग असक्षम हैं, उनका काम नहीं हो पाता है। जिलाधिकारी ऐसे लोगों के लिए प्रत्येक ब्लॉक में कैम्प लगाकर उनके कार्यों को कराना सुनिश्चित करें।

 स्वास्थ्य मंत्री एवं मनेंद्रगढ़ विधायक श्यामबिहारी जायसवाल ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ संयुक्त समीक्षा बैठक के दौरान कही। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह, कलेक्टर डी. राहुल वेंकट, अपर कलेक्टर अनिल सिदार, एसडीएम लिंगराज सिदार, जिले के सभी जनपद सीईओ, तहसीलदार, सीएमओ सहित प्रशासनिक अमले के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेकर चर्चा की। स्वास्थ्य मंत्री ने कलेक्टर को प्रत्येक साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में विभागीय योजनाओं की नियमित समीक्षा करने को कहा। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को नामांतरण सीमांकन के प्रकरणों की समीक्षा कर बरसात के पहले निराकरण की कार्रवाई करने को कहा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आमाखेरवा में जो भी कार्यालय बनने वाले हैं उनका जिला अधिकारी संयुक्त सर्वे कर जल्द से जल्द प्रस्ताव भेजे।

उन्होंने विभिन्न विभागों को अनुपूरक बजट में कार्य जोडऩे के लिए प्रस्ताव जल्द से जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व अमला से कहा कि जिले में जहां भी सामुदायिक उपयोग के जमीन पर अतिक्रमण हो रहा है, उसको पहले सख्ती से रोकंे। उन्होंने जिले में जितने भी वन अधिकार पत्र के पट्टे बटने हैं, उनका निराकरण यथाशीघ्र करने के निर्देश दिये। उन्होंने चिरमिरी  निगम आयुक्त को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने, नगर पंचायत लेदरी, खोंगापानी, मनेंद्रगढ़ तथा झगराखाड़ में पानी एवं बरसात से पहले छोटे-बड़े नालों की साफ-सफाई करने के लिए पीएचई, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग तथा एसईसीएल के अधिकारियों की संयुक्त बैठक कर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये।

 

साथ ही सहकारिता एवं कृषि विभाग को संयुक्त रूप जिले में खाद एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने, किसानों कम मात्रा में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में मिलेट बीज उपलब्ध कराने, किसानों को समय पर मानक बीज, खाद, कीटनाशक दवाई आदि वितरण सुनिश्चित करने तथा जिले में आय, जाति, निवास, आधार, आयुष्मान कार्ड के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में माह में एक-एक शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news