मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मोहक प्रस्तुति
30-Jan-2023 7:10 PM
वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मोहक प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 30 जनवरी। एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल और बचपन प्ले स्कूल में आठवां वार्षिक उत्सव का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व नपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, राजकुमार केशरवानी, शिक्षक सतीश उपाध्याय, सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक आशुतोष मिश्रा, डॉ. एसके सिन्हा, ओमप्रकाश कक्कड़, जयनारायण अग्रवाल, नगर पंचायत डूमरकछार अध्यक्ष सुनील चौरसिया, मनोज कक्कड़ एवं चंद्रकांत चावड़ा रहे।

 

मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम कक्षा एलकेजी के छात्रों द्वारा डांस प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात एचपीएस स्टूडेंट द्वारा वेलकम सांग की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद राजस्थानी, बंगाली, रेट्रो, मलयालम, फेस्टिवल, बाहुबली, शिव तांडव, कपल डांस एवं भांगड़ा आदि एक से बढक़र एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने वार्षिकोत्सव को यादगार बना दिया। 

शिव तांडव डांस में मुख्य अतिथि विधायक कमरो स्वयं को रोक नहीं पाए और मंच पर आकर छात्रों के साथ नृत्य की मोहक प्रस्तुति दी। विधायक कमरो ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे संस्कार ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यदि स्कूल की प्रबंध इकाई व शिक्षक इसी प्रकार प्रयासरत् रहे तो स्कूल से पढक़र निकलने वाले छात्र देश का सुनहरा भविष्य होंगे। 

संस्था के डायरेक्टर संजीव ताम्रकार ने कहा कि हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करना है, ताकि क्षेत्र के विद्यार्थियों को अपने घर परिवार से दूर शिक्षा ग्रहण करने के लिए न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि संस्था क्षेत्र में अच्छी शिक्षा के लिए हरसंभव प्रयासरत है।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका रूबी पासी एवं फातिमा शेख एवं उपस्थितजनों के प्रति आभार प्रदर्शन संस्था के संचालक आशीष कक्कड़, प्रशांत अग्रवाल, आशी कक्कड़, तुलसी अग्रवाल, ज्योति ताम्रकार एवं संजीव ताम्रकार ने किया।  राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news