बस्तर

बाढ़ आपदा प्रबंधन का मॉक ड्रिल
08-Feb-2023 8:58 PM
बाढ़ आपदा प्रबंधन का मॉक ड्रिल

जगदलपुर, 8 फरवरी। आज मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित बिंजली डेम (शांत सरोवर) में नगर सेना के जवानों द्वारा बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा के समय लोगों के बचाव प्रबंधन का का मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित मॉक ड्रिल कार्यक्रम में नगर सेना के जवानों ने बाढ़ पीडि़त व्यक्तियों को बचाने के लिए लाईफ बोट, लाईफ जैकेट, रबर ट्यूब के इस्तेमाल तथा बचाये गये व्यक्तियों के प्राथमिक एवं त्वरित उपचार (कृत्रिम सांस देना नब्ज की जांच, स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचाना) का प्रदर्शन किया।

ज्ञात हो कि जिले में कभी-कभी अत्याधिक वर्षा के दौरान बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है। इनमें बिंजली डेम के डूबान स्थल खडक़ागांव, खैराभाट के अलावा छेरीबेड़ा के नजदीक नाला, पिनकोड़ा नाला एवं माडिऩ नदी के तटवर्ती गांव चिन्हित हैं। प्राप्त सूत्रों अनुसार नगर सेना द्वारा इस प्रकार के अभ्यास भविष्य में भी निरंतर किये जाते रहेंगे। ताकि इस प्रकार की घटनाओं से जानमाल की सुरक्षा की जा सके। 

इस अवसर पर एसडीएम जितेन्द्र कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर रामसिंह सोरी, कमांडेंट नगर सेना  मनोहर चौहान, बीएमओ डॉ. केशव साहू, निरीक्षक उदित कुमार दिक्षित के अलावा अन्य नगर सेना, स्वास्थ्य, राजस्व विभागों के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news