बस्तर

योग से कई बीमारियां हो रही ठीक, मिल रही राहत
09-Feb-2023 9:05 PM
योग से कई बीमारियां हो रही ठीक, मिल रही राहत

जगदलपुर, 9 फरवरी। जगदलपुर शहर के जैन बाड़ी में 25 दिवसीय योग  शिविर संचालित किया जा रहा है, योग शिविर में शहर के और शहर से लगे जिलों से लोग आकर सुबह योगा करने पहुंच जाते हैं।

दरअसल, जगदलपुर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मार्गदर्शन में 25 दिवसीय सहयोग शिविर मनोज पानीग्राही द्वारा कराया जाता है, यहां 100 से ज्यादा लोग योगा का लाभ ले रहे हैं। योगा से कई बीमारियों से लोगों को लाभ भी मिल रहा है, कई प्रकार के शारीरिक योगा करवाया जाता है।

जगदलपुर की रहने वाली अन्नपूर्णा जोशी ने बताया कि उन्हें कमर में काफी समय से दर्द रहता था, वहां चल फिर भी नहीं पाती थी और उनके बाल झडऩे शुरू हो गए थे, जब से वह योगा कर रही है, उन्हें काफी आराम मिल रहा है, वहीं सुकमा से आए देवराज नाग बताते हैं कि उनका वजन 60 किलो से ऊपर बढ़ता ही नहीं था, जब से जगदलपुर आकर योगा कर रहे हैं, 3 माह में उनका वजन 70 किलो का हो गया है।
 मंजू लुक्कड़ ने बताया कि उन्हें डेढ़ साल से शुगर की शिकायत थी और वहां दवाई ले रही थी। तीन माह से योगा कर रही है अब उन्हें शुगर से लाभ मिला है, योगा करने से कई लोगों को कई बीमारियों से लाभ मिल रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news