बस्तर

कांग्रेस को उखाड़ फेकेंगे, प्रदेश में बनेगी फिर से भाजपा की सरकार-साव
10-Feb-2023 8:31 PM
कांग्रेस को उखाड़ फेकेंगे, प्रदेश में बनेगी फिर से भाजपा की सरकार-साव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 10 फरवरी।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के जगदलपुर प्रवास को लेकर बीजेपी की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव आज जगदलपुर पहुंचे। लालबाग मैदान जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की आम सभा होनी है, वहीं पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता अब कांग्रेस सरकार से ऊब चुकी है, बीजेपी ने 15 वर्षों की जो विकास को गंगा छत्तीसगढ़ में बहाई थी, उसे कांग्रेस की भूपेश सरकार ने विगत 4 बरसों में प्रदूषित कर दिया है।

भूपेश सरकार ने 4 बरसों में अनगिनत भ्रष्टाचार किए और अपने घोषणापत्र का एक भी वादा पूरा नहीं किया, जिससे जनता त्रस्त हो चुकी है और आने वाले चुनाव में वो कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए तत्पर हैं । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के तहत छत्तीसगढ़ में 12 लाख से ज्यादा मकान बनने थे, पर मुख्यमंत्री ने इस पर रोक लगा दी।

अरुण साव ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के प्रवास को लेकर बेहद उत्साहित हैं और 11 फरवरी को होने वाली उनकी आम सभा में हजारों की संख्या में लोग जुटेंगे।

इससे पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने आज भूमकाल दिवस पर शहीद गुण्डाधुर को याद किया और कहा कि बस्तर की धरती से शहीद गुण्डाधुर ने अंग्रेजों के विरुद्ध भुमकाल आंदोलन की शुरूआत की थी ये हमारे लिए बेहद गौरव का विषय है।

बस्तर संभाग प्रभारी और सांसद संतोष पांडे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछे 3 प्रश्न 
सांसद और बस्तर संभाग प्रभारी संतोष पांडे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से पूछे 4 प्रश्नों के के जवाब में प्रतिप्रश्न किया है। कहा कि मुख्यमंत्री के प्रश्न का उत्तर देने में छत्तीसगढ़ बीजेपी का एक छोटा कार्यकर्ता भी सक्षम है, पर वो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 4 प्रश्नों के जवाब में 3 प्रति प्रश्न कर रहे हैं पहले मुख्यमंत्री उसका जवाब दें।

सांसद संतोष पांडे ने पूछा कि प्रदेश में बनने वाले 18 लाख प्रधानमंत्री आवास का राज्यांश कब जारी करेंगे उसकी तिथि बताएं ?

दूसरा प्रश्न मुख्यमंत्री ने कहा था कि वो आउटसोर्सिंग नहीं करेंगे पर राज्यसभा में केटीएस तुलसी और रंजीत रंजन जैसे बाहरी लोगों को भेजा, मुख्यमंत्री जी बताएं कब इन्हें निकाल कर बस्तर और सरगुजा के लोगों को राज्यसभा में भेजेंगे?

संतोष पांडे ने तीसरा सवाल किया कि 543 करोड़ के कोल घोटाले का पैसा जिसे मुख्यमंत्री अपने दिल्ली के  नेताओं पहुंचा आएं हैं वो दस जनपथ से कब वापस लाएंगे ?

नड्डा का बस्तर प्रवास का प्रस्तावित कार्यक्रम
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विशेष विमान के जरिए सुबह 11 बजे बस्तर के दंतेश्वरी हवाई अड्डे पहुंचेंगे ,उसके पश्चात वो चार पहिया वाहन के जरिए सवा 11 बजे जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन करने पहुंचेंगे। उसके बाद वो 12 बजे संभागीय बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे जहां लोकसभा कोर कमेटी की बैठक लेंगे ,1 बजे वो सर्किट हाउस में अल्प विश्राम के पश्चात 1.50 को सभा स्थल लालबाग मैदान पहुंचेंगे और 3.30 बजे सभा समाप्ति के बाद 3.40 को मां दंतेश्वरी हवाई अड्डे से विशेष विमान द्वारा पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो जाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news