बस्तर

भूमकाल दिवस पर शहीद वीर गुण्डाधुर सहित जवानों को किया याद, सद्भावना दौड़
10-Feb-2023 8:34 PM
भूमकाल दिवस पर शहीद वीर गुण्डाधुर सहित जवानों को किया याद,  सद्भावना दौड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 जगदलपुर,  10 फरवरी।
वीर गुण्डाधुर, डेबरूधर एवं अन्य महानायकों द्वारा 10 फरवरी को सम्पूर्ण बस्तर संभाग अंतर्गत सन् 1910 में अंग्रेज शासन के विरूद्ध किये गये भूमकाल आंदोलन के स्मृति पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की जाकर बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा एवं विकास हेतु सर्वोच्चतम बलिदान दिये सैकड़ों वीर जवान, जनप्रतिनिधिगण एवं नागरिकगणों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
 
भूमकाल के अवसर पर वर्ष 2023 में बस्तर पुलिस द्वारा बस्तर संभाग अंतर्गत अनेक स्थानों में भूमकाल सद्भावना दौड़ एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं युवाओं को बस्तर के महानायक के संदर्भ में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर प्रात: 7 बजे संभाग मुख्यालय जगदलपुर के जय स्तम्भ चौक से लेकर अमर वाटिका तक आयोजित भूमकाल सद्भावना दौड़ में विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू, राजीव शर्मा, उपाध्यक्ष इन्द्रावती विकास प्राधिकरण, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा, शहर के गणमान्य नागरिकगण, छात्र-छात्राएं एवं युवक-युवतियां द्वारा भाग लिया गया।

सद्भावना दौड़ के पश्चात् अमर वाटिका जगदलपुर में वीर शहीद गुण्डाधुर, डेबरूधर एवं बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा एवं विकास हेतु सर्वोच्चतम बलिदान दिये सैकड़ों वीर जवान, जनप्रतिनिधिगण एवं नागरिकगणों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विधायक रेखचंद जैन द्वारा शहर के गणमान्य नागरिकगण व छात्र-छात्राएं एवं युवक-युवतियों को सम्बोधित किया गया।

आज के कार्यक्रम में शहीद वीर गुण्डाधुर की जन्मभूमि ग्राम नेतानार से शहीद गुण्डाधुर के परिजन एवं ग्रामीण अमर वाटिका जगदलपुर में शामिल हुये.

सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज ने बताया कि बस्तर क्षेत्र के जनता के जान-माल की रक्षा तथा समग्र विकास हेतु बस्तर पुलिस, स्थानीय प्रशासन एवं क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बल सदस्य द्वारा किये जा रहे प्रयासों से सकारात्मक परिणाम आगामी दिनों में निश्चित रूप से परिलक्षित होंगे। बस्तर संभाग अंतर्गत कानून एवं शांति व्यवस्था को कायम रखते हुये बस्तर क्षेत्र को एक सकारात्मक पहचान देने की हमारी संकल्प में शहीद वीर गुण्डाधुर जैसे बस्तर के महानायकों के जीवन को प्रेरित करती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news