बस्तर

नक्सल हिंसा में मारे गए भाजपा नेता के परिजनों ने की नड्डा से चर्चा
11-Feb-2023 8:59 PM
नक्सल हिंसा में मारे गए भाजपा नेता  के परिजनों ने की नड्डा से चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 11 फरवरी।
नक्सल हिंसा में मारे गए आवापल्ली के भाजपा नेता के परिजनों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर उन्हें घटनाक्रम की जानकारी दी। 
सभा स्थल में बस्तर के सभी सातों जिलों से बीजेपी के कार्यकर्ता आए हुए थे, जिस वजह से सभा स्थल खचाखच भरा हुआ था।

 जगदलपुर के लालबाग मैदान में आम सभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन मोदी सरकार ने 9 महीने के अंदर निर्मित कर लोगों का टीकाकरण शुरू करवा दिया था, जबकि कांग्रेस के राज में टीबी की दवा 3 दशकों तक देश में नहीं थी और तो और जापानी बुखार का इंजेक्शन को देश में आने में के लिए कई साल लग गए, तब योगी जी गोरखपुर से सांसद हुआ करते थे और उन्होंने पहली बार ये इंजेक्शन देश में मंगवाया, परंतु कांग्रेस को देश का ये विकास नहीं दिखेगा क्योंकि बीजेपी विकास के लिए बनी है और कांग्रेस विकास को अवरूद्ध करने के लिए, बीजेपी सामान्य मानवी के उत्थान की चिंता करती है और कांग्रेस फूट डालकर राज करने की राजनीति करती है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद नेशनल क्राइम ब्यूरो के रिकॉर्ड के अनुसार छत्तीसगढ़ बलात्कार के मामले में 7वें नंबर पर और नशाखोरी और हत्या के मामले पर दूसरे नंबर पर है ।
प्रदेश में विकास की सरिता को बढ़ाने के लिए कांग्रेस को छत्तीसगढ़ से उखाड़ फेंकना होगा, इसके लिए बीजेपी के कार्यकर्ता संकल्पित हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news