बस्तर

इंद्रावती टाईगर रिजर्व बीजापुर में वन अग्नि की रोकथाम के लिए कार्यशाला
12-Feb-2023 2:48 PM
इंद्रावती टाईगर रिजर्व बीजापुर में वन अग्नि की रोकथाम के लिए कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 11 फरवरी।
शुक्रवार को इंद्रावती टाईगर रिजर्व बीजापुर अंतर्गत भोपालपटनम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, इको विकास समिति के सदस्यों , ग्रामीणों, वन अधिकारी/ कर्मचारियों, फायर वाचरों, पेट्रोलिंग गार्डों को वन अग्नि की रोकथाम हेतु प्रशिक्षण दिया गया। 

प्रशिक्षण में वन अग्नि के प्रकार, अग्नि लगने के कारण, अग्नि से वन को होने वाली नुकसान, अग्नि से बचाव के उपाय तथा आगामी अग्नि सीजन 2023 में अग्नि सुरक्षा की रणनीति के संबंध में सहायक संचालक आईटीआर बफर संजय रौतिया द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
इस कार्यशाला में कुमारी रिंकी कोरम अध्यक्ष नगर पंचायत भोपालपटनम, बसंत राव टाटी सदस्य छत्तीसगढ़ कृषि कल्याण बोर्ड एवं जिला पंचायत सदस्य, संतोष बोरे उपाध्यक्ष नगर पंचायत भोपालपटनम, पार्षद  विजार खान,  अरूण कोरम, सुनीता एट टी,सरपंच सेंद्रपल्ली  बासम रमैया, सरपंच बड़े काकलेड  बड़ेराम गोटा, सरपंच मुनलापेट्टा  सुरेश नल्ला, ईको विकास समिति के अध्यक्ष  भगत सम्मैया,  यालम संतोष एवं ग्राम सैंड्रा पल्ली , चेरपल्ली, उल्लूर, भोपालपटनम, मट्टी मार्का,नील मडगु, यापला, रुद्रा राम, बड़े ककरेल, कांडला पल्ली, मारवाड़ा, आन्नापुर के ग्रामीण तथा आईटीआर बीजापुर के मद्देर, सैंड्रा, पिल्लुर रेंज, पामेर अभ्यारण्य के सभी रेंजर, सीएफओ, बीएफओ, फायर वाचर, पेट्रोलिंग गार्ड उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में धम्मशील गणवीर उप निदेशक आईटीआर द्वारा आदिवासी संस्कृति में प्रकृति के महत्व के बारे में बताया तथा अग्नि सुरक्षा, वन सुरक्षा, वन्यप्राणि सुरक्षा के लिए जनसहभागिता हेतु अनुरोध किया गया।  उन्होंने आगामी  एक सप्ताह में सभी रेंज के ग्राम पंचायतों तथा स्कूलों, छात्रावास में अग्नि सुरक्षा, वन एवं वनुप्राणी सुरक्षा हेतु बैठक-कार्यशाला आयोजित करने हेतु निर्देशित किया तथा इस वर्ष अग्नि सुरक्षा में विशेष योगदान देने वाले ईको विकास समितियों सीएफओ, बीएफओ, फायर वाचर, पेट्रोलिंग गार्ड को पुरुस्कार-सम्मान देने तथा मुख्यालय स्तर पर अग्नि सुरक्षा  हेतु कंट्रोल रूम स्थापित करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में  मनोज बघेल अधीक्षक आईटीआर बफर ने सभी को आभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news