बस्तर

चित्रकोट महोत्सव का 14 को शुभारंभ करेंगे प्रभारी मंत्री लखमा
13-Feb-2023 3:00 PM
 चित्रकोट महोत्सव का 14 को शुभारंभ  करेंगे प्रभारी मंत्री लखमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 फरवरी
। सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेलकूद प्रतियोगिताओं से सराबोर तीन दिवसीय चित्रकोट महोत्सव का शुभारंभ उद्योग, वाणिज्य कर एवं बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा मंगल 14 फरवरी को शाम 5 बजे विश्वप्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात के समीप करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद दीपक बैज करेंगे।
 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, स्थानीय विधायक राजमन बेंजाम, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष  चंदन कश्यप सहित छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष  मिथिलेश स्वर्णकार, छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद, इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष  राजीव शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप,  जनपद पंचायत अध्यक्ष  महेश कश्यप, जगदलपुर महापौर  सफीरा साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मालती बैज,  जनपद पंचायत उपाध्यक्ष योगेश बैज, जगदलपुर नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, स्थानीय सरपंच बुटकी कश्यप उपस्थित रहेंगी।

16 फरवरी को होगा समारोह का समापन
रंगारंग तीन दिवसीय चित्रकोट महोत्सव का समापन16 फरवरी को होगा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद दीपक बैज उपस्थित रहेंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक राजमन बेंजाम, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष  चंदन कश्यप सहित छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष  मिथिलेश स्वर्णकार, छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष  एमआर निषाद, इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष  राजीव शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष  वेदवती कश्यप, जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश कश्यप, जगदलपुर महापौर सफीरा साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मालती बैज,  जनपद पंचायत उपाध्यक्ष योगेश बैज, जगदलपुर नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, स्थानीय सरपंच  बुटकी कश्यप उपस्थित रहेंगी।

 चित्रकोट जलप्रपात के तट पर  तीन दिनों तक रहेगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेलकूदों की धूम
विश्वप्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात के तट पर महोत्सव के दौरान लगातार तीन दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेलकुदों की धूम रहेगी। इस दौरान बस्तर अंचल की विभिन्न जनजातीय समूहों के पारंपरिक लोकनृत्यों से लेकर  शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत में दक्ष अंचल के प्रतिभावान कलाकारों के साथ ही प्रसिद्ध हस्तियों की कलाएं देखने को भी मिलेंगी। 

इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए हास्य कवि पद्मश्री सुरेंद्र दुबे, छत्तीसगढ़ी गायिका आरु साहू, नितिन दुबे व घनश्याम महानंद का छालीवुड गीत संगीत, रविंद्र सोनी का कॉमेडी शो व सामूहिक ओडि़सी नृत्य के साथ ही कबड्डी, वालीबाल, पिट्टूल, रस्साकस्सी, कुर्सीदौड और नौकायन आदि प्रतियोगिताएं प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news