बस्तर

नड्डा के कार्यक्रम से दूर रहे दिग्गज नेता, पार्टी के भीतर चर्चा, सोशल मीडिया में नाराजगी
13-Feb-2023 3:56 PM
नड्डा के कार्यक्रम से दूर  रहे दिग्गज नेता,  पार्टी के भीतर चर्चा, सोशल मीडिया में नाराजगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 फरवरी।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अध्यक्ष के तौर पर पहली बार छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे थे उनको स्वागत को लेकर भाजपा ने काफी तैयारियां कर रखी थी । मगर कई दिग्गज नेता कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। इसको लेकर पार्टी के भीतर खूब चर्चा हो रही है। 

जेपी नड्डा के कार्यक्रम के लिए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, और प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन दो दिन पहले से ही बस्तर में डेरा जमाए हुए थे। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह आम सभा में सम्मिलित होने के लिए 11 फरवरी को जगदलपुर पहुंचे थे।

प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव,नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के अतिरिक्त छत्तीसगढ़ प्रदेश का कोई भी बड़ा बीजेपी नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में नहीं पहुंचा जिसमें युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत,प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत,अजय चंद्राकर और अमर अग्रवाल जैसे नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम से दूरी बनाकर रखी। भाजपा के दिग्गज नेताओं की राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम से दूरी मीडिया और आम लोगों के बीच चर्चा का विषय था, तो कार्यकर्ताओं के बीच खूब चर्चा होती रही। कई लोग पार्टी के भीतर चल रही खेमेबाजी से जोडक़र देख रहे हैं। 

कार्यक्रम की तैयारियों में एक ही गुट के लोगों को जिम्मेदारियां दी गई थी जिससे बाकि कार्यकर्ता उपेक्षित और नाराज थे और कुछ ने सोशल मीडिया के जरिए अपने रोष को व्यक्त भी किया।
इसके अतिरिक्त जिन कार्यकर्ताओं सभा स्थल के लिए भीड़ लाने की जिम्मेदारी दी गई थी वो भी नाराज नजर आए। कई कार्यकर्ता सभा स्थल में बाहर ही खड़े रह गए क्योंकि उनको सभा स्थल में बैठने के लिए उपयुक्त पहचान पत्र बीजेपी बस्तर ने जारी नहीं किए थे और केवल कुछ बड़े नेताओं के इर्दगिर्द परिक्रमा करने वाले लोग ही सभास्थल की बागडोर संभालते दिख रहे थे।

इसके अतिरिक्त सभा स्थल में जेपी नड्डा के भाषण के दौरान ही लोग जब जाने लगे थे तो उन्हें अनुशासित रखने के लिए बीजेपी संगठन ने कोई  कार्यकर्ताओं की व्यवस्था नहीं की थी जिसकी वजह से लोग भाषण के दौरान ही बार बार आना जाना कर रहे थे। कुल मिलाकर सभा की सफलता के बाद भी पार्टी ने गुटबाजी उभर कर सामने आ गई। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news