बस्तर

2 गाडिय़ों में लकड़ी की तस्करी, 4 आरोपी गिरफ्तार
13-Feb-2023 3:59 PM
 2 गाडिय़ों में लकड़ी की तस्करी,  4 आरोपी गिरफ्तार

पकड़ से बचने लिखा था प्रेस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 फरवरी।
वन विभाग की टीम ने बीती रात एक प्रेस लिखे वाहन के साथ ही एक अन्य वाहन समेत चार आरोपियों को पकड़ा है। इस वाहनों में चिरान की अवैध तस्करी कर रहे थे। 

मामले के बारे में जानकारी देते हुए रेंजर देवेंद्र वर्मा ने बताया कि नानगुर से करीब 20 किमी अंदर ग्राम बामनरास में आरोपियों के द्वारा वाहनों में लकडिय़ों को लोड किया जा रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही विभाग की ओर से एक टीम को तैयार किया गया, और 5 अलग-अलग वाहनों में अधिकारी कर्मचारी तैनात होकर मौके पर पहुंचे, जहां आरोपियों के द्वारा कुछ वाहनों में चिरान लकडिय़ों को लोड कर दिया गया था, और उसे लेकर निकलने के फिराक में ही थे कि अचानक से टीम के द्वारा चारों ओर से घेराबंदी करते हुए धर दबोचा गया।
 पकड़ी गई स्कार्पियो गाड़ी क्रमांक सी जी 18 टी 0342 जिसमें प्रेस अंकित किया गया था, साथ ही उसमें चिरान 13 नग 0.163 घन मीटर जिसमें मालिक अमित कश्यप व लक्ष्मण ग्राम चिड़पाल निवासी पकड़े गए, वहीं दूसरी वाहन टवेरा क्रमांक सी जी 04 एच ए 3641 जिसमें 21 नग चिरान 0.265 को जब्त किया गया, इस वाहन में लखेश्वर यादव व सुंदर को गिरफ्तार किया गया, पकड़े गए चिरान की कीमत 50 हजार के लगभग बताई गई है।

रेंजर देवेंद्र वर्मा का कहना है कि लगातार इस तस्करी के लिए रात का हो समय को चुना जाता है, जिसके लिए लगातार 2 पाली में पेट्रोलिंग टीम को भी तैनात किया गया है, जो आरोपियों के ऊपर पैनी नजर बनाए रखे हुए हैं। आरोपी इस चिरान को कहा ंले जाने वाले थे, इसकी जानकारी अब तक नहीं बताई गई है, टीम द्वारा लगातार जांच जारी है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news