बस्तर

सीजी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा हजारों ने दी
13-Feb-2023 8:59 PM
सीजी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा हजारों ने दी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,  13 फरवरी।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया। 

इस परीक्षा के लिए बस्तर जिले में जगदलपुर स्थित काकतीय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,  शासकीय बहुद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक दो, दंतेश्वरी शासकीय महिला महाविद्यालय, झाड़ा सिरहा शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, क्राइस्ट कॉलेज, सूर्या कॉलेज, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय रेलवे कालोनी, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अग्रसेन चौक,  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तितिरगांव, शहीद भगत सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाल बाग, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आसना और धरमू माहरा शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज को केंद्र बनाया गया था।

 इन परीक्षा केंद्रों में कुल 4821 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच आयोजित की गई, जिसमें 3751 अभ्यर्थी शामिल हुए। दूसरी पाली में एप्टीट्यूड टेस्ट की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई। दूसरी पाली की परीक्षा में 3677 अभ्यर्थी शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news