रायगढ़

20 टन स्क्रैप जब्त, 2 गिरफ्तार
16-Feb-2023 2:24 PM
20 टन स्क्रैप जब्त, 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 फरवरी।
रायगढ़ जिले की छाल थाने की पुलिस टीम ने कोरबा की ओर से जिले में प्रवेश कर रही 12 चक्का ट्रक और माजदा वाहन में लोड अवैध लोहा, टीना स्क्रैप का परिवहन करते ड्राइवरों को मुखबिर सूचना पर पकड़ा गया है। एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारियों को अवैध कबाड़, मादक पदार्थों के परिवहन पर कार्रवाई के लिए सूचनातंत्र सुदृढ करने का निर्देश दिया गया था।

जानकारी के अनुसार एसडीओपी खरसिया निमिषा पाण्डेय द्वारा खरसिया अनुभाग के थाना, चौकी प्रभारियों को सीमावर्ती जिलों से प्रवेश के मार्गों पर मुखबिर लगाकर अवैध मादक पदार्थों एवं स्क्रैप कर कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है। एसडीओपी खरसिया के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी छाल उप निरीक्षक बी.एस. डहरिया द्वारा हाटी-छाल क्षेत्र में मुखबिर सक्रिय कर रखा गया है जिसद्वारा कल कोरबा से दो वाहन में अवैध स्क्रैप लोड़ होकर छाल की ओर आना बताया गया, तत्काल छाल पुलिस ने कोरबा रोड़ हाटी चौक पर एक 12 चक्का ट्रक व एक माजदा में लोड़ लोहा टीना स्कैप को पकड़ा गया। दोनों वाहनों में करीब 20 टन अवैध स्क्रैप कीमती 6,02,385 मय वाहन जब्त किया गया है।

ट्रक वाहन चालक वीरेंद्र द्विवेदी पिता रामनिवास द्विवेदी रवी शंकर शुक्ला नगर कोरबा एवं माजदा वाहन के चालक मोहम्मद सद्दाम पिता मोहम्मद अब्दुल करीम उम्र 30 वर्ष साकिन टीपी नगर कोरबा द्वारा स्क्रैप परिवहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर चोरी की सम्पत्ति होने के पूर्ण आशंका पर दोनों वाहन चालकों के विरूद्ध धारा 41(1़4) सीआरपीसीध्379 भादवि के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक बी.एस. डहरिया, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र भगत, ईश्वर उरांव, आरक्षक गोविंद बनर्जी, हरेन्द्रपाल जगत, दिलीप उरांव, राजाराम राठिया और महेंद्र पांडेय की प्रमुख भूमिका रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news