रायगढ़

सीएसईबी के कोतरा रोड सब स्टेशन में लगी भीषण आग
16-Feb-2023 2:44 PM
सीएसईबी के कोतरा रोड सब स्टेशन में लगी भीषण आग

आगजनी की घटना में विभाग को 1 लाख का नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 फरवरी।
रायगढ़ शहर के कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र में स्थित सीएसईबी गोदाम में बुधवार की दोपहर भीषण आग लग जाने से अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। घटना की सूचना के बाद दमकल की 4 गाड़ी मौके पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, इस आगजनी में करीब 1 लाख रूपये का नुकसान विभाग को हुआ है।

जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर तकरीबन 2 बजेशहर के कोतरा रोड थाना क्षेत्र में स्थित विद्युत विभाग सब स्टेशन के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटे इतनी भयंकर है कि कई किलोमीटर दूर से आग से उठने वाले धूंए को देखा जा सकता है। आग किन कारणों से लगी यह पता चल नही सका है, अंदेशा जताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों द्वारा जली हुई सिरगेट फेंके जाने की वजह से यह आगजनी की घटना घटित हुई होगी।

सब स्टेशन में भीषण आग की सूचना मिलते ही सीएसईबी के वरिष्ठ अधिकारी, कोतरा रोड़ थाने की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचे साथ ही साथ फायर बिगे्रड को इस घटना से अवगत कराया गया। बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की चार गाडिय़ों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। मौके पर उपस्थित लोगों की मानें तो अगर जल्द ही इस बढ़ती हुई आग पर काबू पाया नही जाता तो क्षेत्र में कोई बड़ी घटना घटित हो सकती थी।

इस संबंध में सीएसईबी के कार्यपालन अभियंता एसके साहू ने बताया कि बुधवार की दोपहर शहर के कोतरा रोड़ में स्थित सब स्टेशन के गोदाम में आग लग गई थी और यह आगे धीरे-धीरे फैल चुकी थी। इस आगजनी की घटना से नये ट्रांसफार्मरों को क्षति नही पहुंची है। साथ ही साथ विद्युत व्यवस्था कहीं भी प्रभावित नहीं हुई और इस आगजनी की घटना में विभाग को तकरीबन 1 लाख रूपये का नुकसान हुआ है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news