दुर्ग

भाजपा कार्यकर्ताओं की नक्सलियों द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या के विरुद्ध मशाल रैली
16-Feb-2023 2:48 PM
भाजपा कार्यकर्ताओं की नक्सलियों द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या के विरुद्ध मशाल रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 16 फरवरी।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की विफलताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के रूप में मशाल रैली भाजपा कुम्हारी मंडल अध्यक्ष राजू निषाद के नेतृत्व में निकाली गई।
मंगलवार को मशाल रैली नारेबाजी करते हुए सतनाम भवन घासीदास मंदिर वार्ड क्रमांक 6 से प्रारंभ होकर वार्ड क्रमांक 1 सत्य चौक, वार्ड क्रमांक 2 लट्टीबाबा चौक, पुरानी हटरी, वार्ड क्रमांक 3 पटेल पारा, वार्ड क्रमांक 4 महामाया पारा, वार्ड क्रमांक 5 बाजार चौक और वार्ड क्रमांक 7 रामनगर होते हुए वार्ड क्रमांक 8 से 320 कॉलोनी से होते हुए शान्ति नगर वार्ड क्रमांक 9 शिवनगर के मध्य वार्ड  क्रमांक 5 गायत्री मंदिर प्रांगण में पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गई।

प्रदेश के बस्तर संभाग में बीते दिनों भाजपा कार्यकर्ताओं की लगातार नक्सलियों द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या की जा रही है, ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा कार्यकर्ता टार्गेट किलिंग जैसे हालात के शिकार बनते जा रहे है। इससे अत्यंत ही गंभीर और चिंता जनक स्थिति निर्मित हो रही है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन कुम्हारी थाना प्रभारी के माध्यम से सौपा गया।

मंडल अध्यक्ष राजू निषाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलियों पर लगाम लगाए नहीं तो भाजपा के हर कार्यकर्ता और छत्तीसगढ़ की जनता प्रदेश की इस सरकार पर लगाम लगाएगी और आगामी चुनाव में उन्हें पराजय का स्वाद चखा कर रहेगी। बॉबी श्रीवास्तव ने कहा भूपेश बघेल की सरकार जब से प्रदेश में बैठी है। तब से प्रदेश में लूटपाट और गुंडाराज भी बढ़ गया है। इस सरकार का अब घड़ा भर गया है जल्द ही कांग्रेस सरकार जाने वाली है।

आशीष शुक्ला ने भूपेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार जितना अर्श पर चढ़े है, उन्हें अब जनता ही फर्श पर लाएगी। अब इनके पापों का घड़ा भर गया है ये सरकार नक्सलियों पर रोक लगाएं नहीं तो जनता इन पर रोक लगाएगी।
इस मशाल रैली में मुख्य रूप से भिलाई जिला भाजपा युवा मोर्चा संगठन से अंकित यादव, नेता प्रतिपक्ष लोकेश साहू, गोल्डी गोस्वामी, सुश्री आयुषी पांडेय, सुजीत यादव, पार्षद ओंकार मार्कण्डेय, पार्षद विनोद बंजारे, पार्षद श्रीमती रागिनी निषाद, फिंगेश्वर साहू, उमाकांत साहू, दीपक चतुर्वेदी, अश्वनी देशलहरे,  रीता पांडेय, तृप्ति चंद्राकर, श्रीमती गीता ठाकरे, गीता निर्मलकर, विक्की सोनी, प्रकाश जैन, ओम प्रकाश साहू, सौरभ पांडेय, हर्षित, डिकेश पटेल, दीपक साहू, राहुल वर्मा, विजय पटेल, ऋषि रात्रे, सुमित सेन, रामजी सहित गोविंद यादव एवं समस्त कार्यकर्तागण तथा भाजपा समर्थक उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news