दुर्ग

सुपेला के आकाशगंगा और दक्षिण गंगोत्री मार्केट को जोडऩे कारोबारियों की मांग पर बनाई जाएगी सडक़
16-Feb-2023 3:22 PM
सुपेला के आकाशगंगा और दक्षिण गंगोत्री मार्केट को जोडऩे कारोबारियों की मांग पर बनाई जाएगी सडक़

रेलवे के अफसरों ने जताई सहमति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 16 फरवरी।
दुर्ग जिले के भिलाई में निर्माणाधीन सुपेला अंडरब्रिज के नक्शे में फिर से फेरबदल किए जाने के संकेत मिले हैं। दरअसल, आकाशगंगा और दक्षिण गंगोत्री मार्केट के व्यापारियों की मांग पर रेलवे के अधिकारियों ने सकारात्मक निर्णय लेते हुए कहा कि अंडरब्रिज के ऊपर से एक सडक़ बनाई जाएगी, जिससे सुपेला आकाशगंगा और दक्षिण गंगोत्री मार्केट को आपस में जोड़ा जा सकेगा। लोग इस सडक़ से आसानी से पहले की तरह ही आ-जा सकेंगे। 

ज्ञात हो कि दक्षिण गंगोत्री मार्केट के व्यापारी पिछले कई महीनों से इस अंडरब्रिज के विरोध में धरने पर हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि अंडरब्रिज के बनने से दक्षिण गंगोत्री मार्केट पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। उनकी मांग को देखते हुए मंगलवार को रायपुर रेल मंडल के डिप्टी सीईई गति शक्ति यूनिट आमोद मंत्री ने सुपेला रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे अंडरब्रिज स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इस आशय का संकेत दिया कि अंडरब्रिज के ऊपर सडक़ बनाई जा सकती है। इस सडक़ के बनने से सुपेला के आकाशगंगा मार्केट से दक्षिण गंगोत्री मार्केट की ओर आने जाने में अड़चन नहीं रहेगी और व्यापारियों को व्यवसायिक नुकसान भी नहीं उठाना पड़ेगा। इस दौरान नगर निगम भिलाई के ईई भी मौजूद थे।

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने व्यापारियों की समस्या को सुना और फिर रेलवे तथा निगम अधिकारियों ने स्थानीय व्यापारियों को बुलवा कर चर्चा की। व्यापारियों ने अंडरब्रिज निर्माण के चलते आकाशगंगा और दक्षिण गंगोत्री मार्केट को आपस में जोडऩे वाली सडक़ के बंद हो जाने से व्यावसायिक नुकसान होने का मुद्दा रखा और सुझाव भी दिया कि रेल पटरी के किनारे के लॉन्ज शोरूम के पास से अंडरब्रिज के ऊपर सडक़ बनाई जाए। ऐसा करने से आकाशगंगा और दक्षिण गंगोत्री मार्केट की ओर कार व मोटर साइकिल से आवाजाही बनी रहेगी। 

गौरतलब हो कि सुपेला रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाला अंडरब्रिज निगम क्षेत्र की ओर सर्कस मैदान वाली सडक़ से आगे बुरहानपुर जलेबी दुकान के पास खत्म होगा जिसके चलते आकाशगंगा मार्केट और दक्षिण गंगोत्री मार्केट के बीचो बीच गुजरने वाली सडक़ बंद हो जाएगी और दोनों मार्केट का कारोबार प्रभावित होगा। 

व्यापारियों की मांग पर आमोद मंत्री ने रेलवे पटरी के ठीक किनारे से आकाशगंगा की ओर लॉन्ज शोरूम और दक्षिण गंगोत्री की ओर एसबीआई एटीएम बूथ के बीच अण्डरब्रिज के ऊपर साढ़े तीन मीटर चौड़ी सडक़ निर्माण कराने का आश्वासन दिया। इसके लिए अंडरब्रिज के मौजूदा नक्शे में आंशिक फेरबदल किया जाएगा। इस निर्णय से व्यापारी भी संतुष्ट हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news