दुर्ग

पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कल करेंगे नेशनल हाईवे जाम
16-Feb-2023 3:24 PM
पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश हजारों कार्यकर्ताओं  के साथ कल करेंगे नेशनल हाईवे जाम

 भाजपा नेताओं की नक्सलियों द्वारा हो रही हत्या के विरोध में प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 16 फरवरी।
भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई की वैशाली नगर व भिलाई नगर विधानसभा स्तरीय बैठक में भाजपा नेताओं की नक्सलियों द्वारा हो रही हत्या का विरोध जताते हुए 17 फरवरी को भिलाई में नेशनल हाईवे को जाम कर विरोध का निर्णय लिया गया है। कुर्मी भवन सेक्टर 7 में आयोजित इस बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल व महामंत्री संगठन पवन साय सहित पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, सांसद विजय बघेल सहित अन्य नेता शामिल हुए। 

पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा कि नारायणपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ घटित घटना निंदनीय है। कांग्रेस के शासन में ऐसा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्री इसे विभागीय लापरवाही बता रहे हैं तो क्या वो ये नहीं जानते कि राज्य की पुलिस और सुरक्षा सभी राज्य सरकार के कंट्रोल में है यदि ये विभाग की लापरवाही है तो इसे सरकार की लापरवाही भी कहेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा इसका विरोध कर रही है। 17 फरवरी को बस्तर के 12 विधानसभा को छोडक़र प्रदेश की सभी 78 विधानसभा में मंडल स्तर पर दोपहर 2 से 5 तक प्रदेश की 400 से अधिकसडक़ें जाम की जाएंगी। इसी कड़ी में वो खुद नेशनल हाईवे को जाम करेंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को दोपहर 1 खुर्सीपार मैदान इक_ा होने के लिए कहा है। इसके बाद 2 से 5 बजे तक एनएच को जाम किया जाएगा। 

पूर्व मंत्री श्री पांडेय ने कहा कि इस समय पर आवश्यक कार्य को छोडक़र अन्य लोग वाहन से बाहर न निकले और भाजपा के इस विरोध का समर्थन करें।

बैठक में वैशाली नगर और भिलाई नगर विधानसभाओं की चुनावी रणनीति को लेकर संगठन महामंत्री पवन साय ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को कई टिप्स दिए। उन्होंने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उनका विचार मांगते हुए कहा कि यह कार्यक्रम अंतिम व्यक्ति और अंतिम कार्यकर्ता तक पहुंचने के लिए एक आयाम है। पार्टी की रीति नीति आचार विचार का ज्ञान सभी कार्यकर्ताओं में होने चाहिए। सभी अपना ध्यान अपनी विधानसभा में केंद्रित करते हुए अपना बूथ, शक्ति केंद्र और मंडल को मजबूत करें।

बैठक के प्रमुख वक्ता अजय जामवाल ने कहा कि समस्त बूथ की मजबूती ही जीत का असली मंत्र है। उन्होंने बूथ को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर पर भाजपा के 6 राष्ट्रीय कार्यक्रम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंडलों में हम मजबूत हैं? लेकिन इसमें और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है। पार्टी बढ़ रही है लेकिन पार्टी का विस्तार नहीं हो रहा है। 

बैठक में संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, जिला अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया, जिला प्रभारी संदीप शर्मा, जिला सहप्रभारी चुम्मन देशमुख, भिलाई विधानसभा प्रभारी अमित साहू और वैशालीनगर विधानसभा प्रभारी संतोष अग्रवाल उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news