मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने दिन में सपने देख रही भाजपा-कमरो
16-Feb-2023 8:12 PM
छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने दिन में सपने देख रही भाजपा-कमरो

 विधायक ने किया सडक़ निर्माण- नहर जीर्णोद्धार का भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 16 फरवरी।
प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार समाज के अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने कार्य कर रही है।

उक्त बातें सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम पंचायत डोमनापारा में 16 लाख 56 हजार की लागत से बनने वाले बहुप्रतीक्षित सीसी सडक़ निर्माण कार्य के भूमि पूजन के दौरान कही। विधायक ने ग्राम पंचायत मोरगा में 2 करोड़ 46 लाख 37 हजार की लागत से मोरगा जलाशय की नहरों के जीर्णोद्धार कार्य का भी भूमि पूजन किया तथा तय समय में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि बहुप्रतीक्षित सीसी सडक़ का निर्माण होने से लोग सहजतापूर्वक आवागमन कर सकेंगे। 

उन्होंने कहा कि नहरों का जीर्णोद्धार होने से किसानों के खेतों तक सिंचाई के लिए सरलता से पानी पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि 15 वर्षों तक प्रदेश की पहली विधानसभा में विकास के लाले पड़े थे, लेकिन हमारी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, बिजली, पानी जैसी तमाम तरह की बुनियादी सुविधाएं प्राथमिकता से उपलब्ध कराकर पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास की एक नई गाथा लिखी है। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों ने विपक्ष की नींद उड़ा कर रख दी है। केंद्रीय जांच एजेंसियों का भय दिखाकर विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने की तमाम कोशिशें पूरी तरह विफल हो चुकी हैं और अब बीजेपी सत्ता में वापसी की दिन में सपने देख रही है। विकास कार्यों के भूमि पूजन के दौरान जिला पंचायत सभापति ऊषा सिंह करयाम, जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, डोमनापारा सरपंच भुवन सिंह, मोरगा उप सरपंच शिवलाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन उपस्थित रहे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news