मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

डिप्टी कलेक्टर प्रीतेश ने किया यूपीएससी क्रैक
18-Apr-2024 8:06 PM
डिप्टी कलेक्टर प्रीतेश ने किया यूपीएससी क्रैक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 18 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के 7 से ज्यादा होनवारों ने इस बार यूपीएससी में परचम लहराया है। इन्हीं होनहारों में से एक नाम है प्रीतेश सिंह राजपूत का। मंगलवार को जारी हुए यूपीएससी रिजल्ट में प्रीतेश को 697वीं रैंक मिली है। प्रीतेश की कामयाबी इसलिए काबिले तारीफ है, क्योंकि उन्होंने नौकरी में रहते हुए यूपीएससी क्रैक किया है।

मनेंद्रगढ़ में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ प्रीतेश का लक्ष्य आईएएस बनने का है। प्रीतेश बताते हैं कि वे राज्य प्रशासनिक सेवा में नौकरी करने के साथ ही यूपीएससी की तैयारी में लगे हुए थे, जिसमें पहले प्रयास में मेंस क्लीयर नहीं हो पाया था। इसके बाद भी वो लगातार अपनी तैयारियों में जुटे रहे। दूसरे प्रयास में उन्हें ये सफलता मिली। प्रीतेश ने बताया कि वे अपने लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उनका सपना आईएएस बनने का है। हालांकि उन्हें इस बार जो 697वीं रैंक मिली है, इससे उनका सपना पूरा नहीं होने वाला। लिहाजा वे अपनी आगे की तैयारी जारी रखेंगे। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी में रहने वाले प्रीतेश सिंह राजपूत ने पहली से लेकर 5वीं तक की पढ़ाई लोरमी के ही शासकीय स्कूल में की। वहीं 6वीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई लोरमी के झाफल स्थित निजी महाराणा प्रताप स्कूल से की। इसके बाद आगे की शिक्षा के लिए वे रायपुर चले गए। प्रीतेश कहते हैं कि उनका शुरू से ही लक्ष्य सिविल सर्विस में जाने का था, लिहाजा उन्होंने 2 साल तक बिलासपुर में तैयारी की। 2019 की पीएससी में उन्होंने पहले ही प्रयास में 94वीं रैंक हासिल की। उन्हें फूड अफसर का पद मिला, लेकिन उससे वे संतुष्ट नहीं थे। 2019 पीएससी के तुरंत बाद ही 2020 पीएससी का भी रिजल्ट आया जिसमें उन्हें 17वां रैंक मिला और वे डिप्टी कलेक्टर बन गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news