मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

गड्ढा खोदकर सेप्टिक टैंक बनाना भूला ठेकेदार, बदबू से मरीज-डॉक्टर्स परेशान
27-Apr-2024 10:37 PM
गड्ढा खोदकर सेप्टिक टैंक बनाना भूला ठेकेदार, बदबू से मरीज-डॉक्टर्स परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 27 अप्रैल। शौचालय के लिए पहले सेप्टिक टैंक का निर्माण करना जरूरी होता है, लेकिन शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में सेप्टिक टैंक न बनाकर शौचालय खड़ा कर दिया गया है। अस्पताल में भर्ती मरीज प्रसाधन का इस्तेमाल भी करने लगे हैं, जिससे अस्पताल व इससे सटे चिकित्सक कॉलोनी में बदबू इस कदर पसर रही है कि अस्पताल आने वाले मरीजों के साथ चिकित्सकों को कॉलोनी में रहने में असुविधा हो रही है।

शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) द्वारा कई निर्माण कार्य पिछले कई माह से कराए जा रहे हैं और सभी निर्माण कार्य लापरवाहीपूर्वक तरीके से कराकर बीच में ही आधे-अधूरे छोड़ दिए गए हैं, जिसमें सेप्टिक टैंक का निर्माण भी शामिल है। सीएचसी में नाबार्ड मद से 10 बिस्तर आइसोलेशन वार्ड का निर्माण कराया गया है। आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए शौचालय का भी निर्माण किया गया है, लेकिन इसके लिए विगत एक माह से भी अधिक समय से चालू सेप्टिक टैंक का गड्ढा खोदकर लापरवाहीपूर्वक छोड़ दिया गया है, जिससे उसमें गंदा पानी भर गया है। इस कारण अस्पताल व चिकित्सक कॉलोनी में बदबू पसरी हुई है। कॉलोनी में रहने वाले चिकित्सकों का कहना है कि टैंक के लिए गड्ढा खोदकर छोडऩा घोर लापरवाही है। गड्ढे में गंदा पानी भरने से जहां बदबू फैल रही है वहीं मच्छरों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है। बदबू की वजह से कॉलोनी में चिकित्सकों को रहने में काफी असुविधा हो रही है वहीं बीमारियों के भी फैलने की संभावना बनी हुई है। बीएमओ डॉ. एसएस सिंह का कहना है कि ठेकेदार के अडिय़ल रेवैए से संपूर्ण अस्पताल में अव्यवस्था बनी हुई है एवं मरीजों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु 12 अप्रैल को कलेक्टर एमसीबी को पत्र लिखा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news