मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

मतदाता जागरूकता-कवियों ने बताया मतदान का महत्व
27-Apr-2024 2:50 PM
मतदाता जागरूकता-कवियों ने बताया मतदान का महत्व

मनेन्द्रगढ़, 27 अप्रैल। मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप समिति के द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन सिविल लाइन स्थित सांई मंदिर के पास किया गया। कार्यक्रम के अतिथि न्यायाधीश विवेक तिवारी, मंसूर आलम, सुनीता साहू, सरिता दास, श्रुति दुबे एवं आस्था यादव रहे।

नवोदय विद्यालय की छात्रा कृतिका महाजन ने भजन गायन के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। परियोजना निदेशक नितेश उपाध्याय ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। मंजुला कौरव ने स्वीप जागरूकता गीत के माध्यम से सभी को प्रेरित किया। आमंत्रित कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से मतदान के महत्व को रेखांकित किया। कलेक्टर ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए उनके मत की कीमत पर प्रकाश डाला और सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कवियों का सम्मान भी किया गया और मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। 

कार्यक्रम में सतीश उपाध्याय, मंजुला कौरव, श्याम सुंदर निगम, शैलेश जैन, निर्मला महाजन, वीरांगना श्रीवास्तव, जगदीश पाठक, सरिता मिश्रा, गौरव अग्रवाल, नारायण तिवारी, विनोद तिवारी और राजेश बुंदेली जैसे प्रतिष्ठित कवियों का सम्मान किया गया। 

कार्यक्रम के माध्यम से न केवल मतदान की अहमियत को समझाया गया, बल्कि साहित्य और संगीत के जरिए समाज में जागरूकता फैलाने का एक सशक्त माध्यम भी प्रस्तुत किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news