मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

हनुमान जयंती पर विविध धार्मिक अनुष्ठान
23-Apr-2024 6:47 PM
हनुमान जयंती पर विविध धार्मिक अनुष्ठान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 23 अप्रैल। मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम के अनन्य भक्त अंजनि पुत्र हनुमान की जयंती मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ श्रद्धापूर्वक मनाई गई। क्षेत्र के सभी हनुमान मंदिरों में प्रात:काल पूजा-अर्चना के साथ ही भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

क्षेत्र के प्रमुख हनुमान मंदिर नदीपार स्थित विजय टेकड़ी हनुमान मंदिर, हसदेव गंगा तट स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, रेलवे स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर, स्टेशन परिसर के समीप स्थित हनुमान मंदिर, खेडिय़ा टॉकीज तिराहा स्थित श्री दक्षिणाभिमुखी हनुमान मंदिर, ग्राम पंचायत सिरौली स्थित हनुमान मंदिर, झगराखांड रोड वार्ड क्र. 14 स्थित श्री सिद्धपीठ दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर समेत अन्य कई हनुमान मंदिरों में आज प्रात:काल से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

ग्राम सिरौली स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में ग्रामीण अंचलों के श्रद्धालुओं के साथ मनेंद्रगढ़ के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया। वहीं श्री हनुमान प्रकट उत्सव झगराखंड रोड स्थित हनुमान मंदिर में आस्था और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

धार्मिक कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को प्रात: अखंड रामायण का शुभारंभ हुआ जिसका समापन दूसरे दिन मंगलवार को हुआ। इसके बाद विशाल भव्य कलश यात्रा श्री हनुमान मंदिर से निकाली गई। दोपहर 1 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सपरिवार प्रसाद ग्रहण किया। रात 8 बजे से श्री सुंदरकांड का पाठ तथा आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ श्री हनुमान जयंती पर आयोजित समस्त धार्मिक कार्यक्रमों का समापन हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news