मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

नेताओं की हत्या के विरोध में भाजपा ने राजमार्ग पर किया चक्काजाम
17-Feb-2023 7:52 PM
नेताओं की हत्या के विरोध में भाजपा ने राजमार्ग पर किया चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 17 फरवरी। बस्तर में नक्सलियों द्वारा बीते सप्ताह 6 दिनों के अंदर हुए 3 भाजपा नेताओं की हत्या को लेकर प्रदेशव्यापी चक्काजाम के तहत भाजपा ने शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक लोनिवि तिराहा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में वाहनों के पहिए थम गए वहीं कुछ लोगों के द्वारा परेशानियों से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल किया गया।

धरनारत भाजपा नेताओं लखन लाल श्रीवास्तव, चंपा देवी पावले, धीरेंद्र विश्वकर्मा, धर्मेद्र पटवा, प्रतिमा पटवा, मनीष सिंह एवं अंकुर जैन आदि ने एक स्वर में कहा कि पिछले एक महीने में भाजपा के 4  नेताओं रामदार अलामी, निलकंठ काकेम, सागर साहू व बुधराम करताम की हत्या हुई है। प्रमुख नेताओं को टारगेट करके उनकी हत्या की जा रही है। पूरे प्रदेश और बस्तर में भारतीय जनता पार्टी की गतिविधियां लगातार बढ़ी हैं। भाजपा ने आरोप लगाया कि यह पूरा परिदृश्य चुनाव को प्रभावित करने के लिए साजिश का हिस्सा लग रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news