मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

बाघ की निगरानी के लिए वन अमला सक्रिय
20-Feb-2023 4:35 PM
बाघ की निगरानी के लिए वन अमला सक्रिय

भ्रामक जानकारियों से बचने की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 20  फरवरी।
वनमंडलाधिकारी  मनेन्द्रगढ़ लोकनाथ पटेल ने बताया कि सोशल मीडिया एवं अन्य विभिन्न सूत्रों से मनेन्द्रगढ़ वनमण्डल के अश्रित ग्राम जैसे परसगढ़ी, पाराडोल, ढुलकू, चनवारीडांड एवं इसके आस-पास के क्षेत्रों में बाघ आने की भ्रामक सूचना फैलाई जा रही है, जिसके कारण ग्रामीणों में भय उत्पन्न हो रहा है जबकि उक्त फैलाई गयी जानकारी पूर्ण रूप से भ्रामक है।

डीएफओ ने बताया कि पूर्व में बाघ परिक्षेत्र केल्हारी एवं बिहारपुर के गांव एवं वन क्षेत्रों में विचरण करते हुये कोरिया वनमण्डल के देवगढ़ परिक्षेत्र के निगनोहर बीट होते हुये गुरूघासी दास राष्ट्रीय उद्यान में जाने की पुष्टि हुई है। वर्तमान में मनेन्द्रगढ़ वनमण्डल अंतर्गत बाघ द्वारा विचरण करने का कोई भी पग चिन्ह एवं अन्य साक्ष्य नहीं मिला है जिसकी पुष्टि स्थानीय वन अमला द्वारा भी की गई है। इससे स्पष्ट होता है कि वर्तमान में वनमण्डल मनेन्द्रगढ़ अंतर्गत बाघ विचरण करने की जानकारी भ्रामक है। वनमण्डल मनेन्द्रगढ़ द्वारा क्षेत्रवासियों से इस प्रकार के भ्रामक जानकारियों से बचने की अपील की गई है।

उन्होंने कहा है कि बाघ की निगरानी हेतु वन अमला पूर्ण रूप से सक्रिय है। यदि किसी ग्रामवासियों के द्वारा बाघ विचरण का पूर्ण रूप से पुष्टि किया जाता है तो नजदीकी वन अमला एवं वनमण्डल कार्यालय को सूचित करें। इसके लिए क्षेत्रवार परिक्षेत्र अधिकारियों का नाम और संपर्क नम्बर भी जारी किए गए हैं।

जिसके अनुसार  रामसागर कुर्रे प्रभारी वन परिक्षेत्राधिकारी मनेन्द्रगढ़ 7999876482, लवकुश पाण्डेय वन परिक्षेत्राधिकारी बिहारपुर 8839994051, रामसागर कुर्रे, वन परिक्षेत्राधिकारी केल्हारी 7999876482, इन्द्रभान पटेल बहरासी 9340076002, शिवप्रसाद ध्रुव वन परिक्षेत्राधिकारी कुंवारपुर  9669275128 एवं चरणकेश्वर सिंह प्रभारी वन परिक्षेत्राधिकारी जनकपुर 9340069009 को सूचित किया जा सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news