रायगढ़

स्कूली बच्चों ने निकाली श्रीराम की शोभायात्रा
01-Apr-2023 6:00 PM
स्कूली बच्चों ने निकाली  श्रीराम की शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 अप्रैल।
रायगढ़ की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल अपनी विशेष गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध रही है। स्कूल के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि इसी तारतम्य में रामनवमीं के अवसर पर संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सुबह 9 बजे से ही शोभायात्रा निकालकर शहर को राममय बना दिया। बाजे-गाजे के साथ निकली इस शोभायात्रा में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। सुभाष चौक से यह यात्रा निकलकर शहर के गांधी पुतला चौक, स्टेशन चौक, सत्तीगुड़ी चौक, हंडी चौक, गद्दी चौक, गौरी शंकर मंदिर चौक होते हुए गोपी टॉकीज के सामने इतवारी बाजार में समाप्त हुई। इस दौरान संस्कार पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षक, प्राचार्या रश्मि शर्मा, एक्टिंग डायरेक्टर सी.पी. देवांगन आदि मौजूद रहे।

रामभजन और नृत्य से गद्गद् रही जनता
संस्था के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि मुख्य चौक पर संस्कार के विद्यार्थियों द्वारा रामभजन पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसको जनता ने जबरदस्त सराहा।

रंगबिरंगे वस्त्र पहने नन्हे-मुन्ने बच्चे अपने जोश-खरोश से पूरे शहर में समा बांध दिए। शोभायात्रा में विशेष बात यह रही कि बच्चों में से ही छांट कर राम-लक्ष्मण एवं सीता माता के साथ-साथ हनुमान भी तैयार किए गए थे। जिनकी छटा देखते ही बनती थी। 

भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उक्त आयोजन करवाया गया। मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि संस्कार स्कूल में सभी धर्मों के कार्यक्रम करवाए जाते हैं। जिससे भारतीय संस्कृति की खासियत अनेकता में एकता भारत की विशेषता परिलक्षित हो।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news