रायगढ़

बोगस नंबर प्लेट लगे ट्रेलर पर कार्रवाई
01-Apr-2023 7:47 PM
बोगस नंबर प्लेट लगे ट्रेलर पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 अप्रैल।
करीब एक पखवाड़े पूर्व कोतरा रोड पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर गोरखा के एक गैराज में दबिश देकर एक नंबर प्लेट से चल रहे थे दो ट्रेलर वाहनों को पकड़ा गया था, जिसमें ट्रेलर के ड्रायवर, वाहन मालिक और गैरेज के वाहन मिस्त्री पर कार्रवाई की गई थी।

रायगढ़ एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा क्षेत्र में ट्रक, ट्रेलर की चोरी एवं वाहन के फर्जी दस्तावेज व अन्य प्रकार की कुटरचना के परिवहन को पूर्णतरू प्रतिबंधित करने थाना, चौकी प्रभारियों को मुखबिर सक्रिय कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में कल मुखबिर सूचना पर थाना कोतरारोड की टीम द्वारा कोसमनारा चौंक पर खड़ी संदिग्ध एक टाटा ट्रेलर 18 चक्का माडल 4018 को चला रहे वाहन चालक पर कार्रवाई किया गया। पुलिस की तस्दीक में ट्रेलर वाहन जिसके ट्राली के पीछे नंबर प्लेट पर ओआर 15 एल 2872 लिखा हुआ था, जिसे कालिख से पोता गया था। मामला संदेहास्पद प्रतीत होने पर वाहन के चालक लखन यादव से पूछताछ कर उसे वाहन तथा परिवहन के संबंध में कागजात पेश करने को कहा गया। वाहन चालक ने ओडिशा से वाहन में आयरन कोर लेकर पूंजीपथरा लेकर जाना बताया जिसके पास कोई कागजात नहीं था।

आरोपी वाहन चालक लखन यादव (27) बिहार हाल मुकाम सतगांव बैतबिहा हरिगंज थाना हरिगंज जिला पलामू (झारखंड) के द्वारा ट्रेलर वाहन जिसके ट्राली के पीछे नंबर प्लेट पर ओआर 15 एल 2872 पर कालिंख पोत धोखाधड़ी कर असली के रूप में उपयोग में लाये जाने पर जाने पर आरोपी लखन यादव को धारा 420, 468, 471 आईपीसी के तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिसियाल रिमांड पर भेजा गया ।

जहां आरोपी का ज्युडिसियल रिमांड स्वीकृत कर आरोपी का जेल वारंट जारी किये जाने पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news