रायगढ़

अजनबी को ओटीपी बताना असि.प्रोफेसर को पड़ा महंगा
02-Apr-2023 6:31 PM
अजनबी को ओटीपी बताना असि.प्रोफेसर को पड़ा महंगा

साढ़े तीन लाख पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 2 अप्रैल। अंजान व्यक्ति को मोबाइल पर बैंक अथवा निजी जानकारी शेयर करना असिस्टेंट प्रोफेसर को महंगा पड़ गया।

कल थाना कोतरारोड़ में शासकीय महाविद्यालय चपले के असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा आवेदन देकर उनके साथ 3,54,000 रूपये की ऑनलाइन फ्रॉड की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। पीडि़त ने अंजान व्यक्ति को मोबाइल पर मोबाइल पर आया ओटीपी शेयर कर बैठा जिससे उसके खाते से 3.54 लाख रूपये अज्ञात आरोपी आहरण कर लिया।

पीडि़त के अनुसार 02 मार्च को उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा  मोबाइल नंबर 969364....व 892618.... से फोन आया जिसने अपने आपको पुणे (महाराष्ट्र) मेन ब्रांच का मैनेजर बताकर बोला कि च्च्आप अपना क्रेडिट कार्ड क्यों चला रहे हो बेवजह पैसा कट रहा है। उसको ब्लाक करा लो। इतना कहकर उसने नाम, पता, आधार कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड, पेन कार्ड का नंबर पूछा और क्रेडिट कार्ड बंद कराने का झांसा देकर मोबाइल पर आया हुआ ओटीपी पूछा जिसे बताने के बाद जानकारी मिला कि अज्ञात व्यक्ति ऑनलाइन पीडि़त के नाम से युनियन बैक शाखा से 3,54,000 रूपये का लोन दर्शाकर रूपये कैश निकाल लिया गया है। पीडि़त के आवेदन पर थाना कोतरारोड़ में अज्ञात व्यक्ति मोबाइल नंबर 969364... व 892618... के धारक के विरूद्ध धारा 420 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news