रायगढ़

सर्वर फेल, दुकानों में शराब बिक्री पर असर
02-Apr-2023 6:32 PM
सर्वर फेल, दुकानों में शराब बिक्री पर असर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 2 अप्रैल। सर्वर फेल होने के कारण शनिवार दोपहर के बाद धीरे-धीरे शराब की दुकानों में शराब मिलना बंद हो गया। इससे शराब बिक्री प्रभावित रही।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को शहर के अधिकांश शराब दुकानों का सर्वर पूरी तरह से फेल हो गया। इससे कहीं भी शराब की बिक्री नहीं हो पा रही थी। यह भी बताया जा रहा है कि मार्च का माह खत्म होने के कारण ऐसी समस्या पूरे संभवत प्रदेश भर में आई है।

 यही वजह बताया जा रहा है कि आज सर्वर पर डाटा लोड करने का काम चलने की वजह से शराब दुकानों का सर्वर नहीं चल रहा है। जिसके कारण लोगों को शराब नहीं मिल पा रही है। बात अगर रायगढ़ जिले की करें तो यहां देशी विदेशी 48 शराब की दुकानें हैं और कई दुकानों का सर्वर सुबह तो चला, पर बाद में समस्या आने लगी। ऐसे में शाम के समय तो परेशानी और बढ़ गई। क्योंकि शराब दुकानों में अधिकतर शराब के शौकीन शाम ढलने के बाद ही पहुंचते हैं।

इस संबंध में आबकारी विभाग के एडीओ संतराम वर्मा से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि मार्च का माह खत्म हुआ है तो सर्वर पर इंस्टाल का काम चलने की वजह से शराब दुकानों का सर्वर नहीं चल रहा है। यह स्तिथि सभी जगह है।

सुबह जरूर कुछ दुकानों में सर्वर चल रहा था, तो शराब की कुछ बिक्री हुई है। सर्वर आने के बाद फिर से शराब दुकानों में बिक्री शुरू हो जाएगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news