रायगढ़

इलेक्ट्रिक गोदाम से वायर की चोरी, एक गिरफ्तार, दो फरार
02-Apr-2023 6:35 PM
इलेक्ट्रिक गोदाम से वायर की चोरी, एक गिरफ्तार, दो फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 2 अप्रैल। इलेक्ट्रिक गोदाम से वायर की चोरी करने वाले  एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वहीं दो फरार है। 

पुलिस के अनुसार कल थाना पुसौर में पवन चैधरी (31 साल) निवासी कोड़ातराई द्वारा बीते रात उसके एफसीआई गोदाम तेतला के पास स्थित इलेक्ट्रिक गोदाम से करीब 30 किलो एलुमिनियम वायर की चोरी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। पुसौर पुलिस मामले में अज्ञात आरोपी पर नकबजनी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। रिपोर्टकर्ता द्वारा उसके यहां पूर्व में काम करने वाले चैकीदार शुभम कुमार पर चोरी का संदेह व्यक्त किया था।

मामले में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम द्वारा संदेही शुभम कुमार की पतासाजी के साथ ग्राम तेतला, लोहरसिंह और आसपास गांव के बीट पुलिस कर्मचारियों को उनके क्षेत्र में माल मुल्जिम की पतासाजी का निर्देश दिया गया। शीघ्र ही पुसौर पुलिस के हाथ संदेही शुभम आया जिसे गोदाम से वायर चोरी करने के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर स्थानीय दो लडक़ों के साथ गोदाम से वायर चोरी कर गोदाम के पास ही झाडिय़ों में वायर को छिपा कर रखना बताया। आरोपी शुभम कुमार कन्नौजिया उम्र 21 साल निवासी नुरापुर थाना कोठी जिला बाराबंकी उत्तर प्रदेश के मेमोरंडम पर चोरी गया 30 किलोग्राम एलुमिनियम वायर कीमत करीब 40000 बरामद कर जप्त किया गया है।

आरोपी से मिली जानकारी पर अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम दबिश दिया गया जो फरार हैं। गिरफ्तार आरोपी शुभम को कल नकबजनी के अपराध में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news