रायगढ़

दिव्यांग बच्चों की संस्था के संचालक पर मनमानी की शिकायतें, एसपी से शिकायत
04-Apr-2023 2:10 PM
दिव्यांग बच्चों की संस्था के संचालक पर मनमानी की शिकायतें, एसपी से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 4 अप्रैल। दिव्यांग बच्चों की संस्था नंदा सर्कुलेशन के संचालक पर मनमानी की शिकायत का मामला सामने आया है। पीडि़त ने संचालक की शिकायत एसपी से की।

संस्था के संचालक मनोहर लाल नंदा और उसकी पत्नी के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हुए संस्था में कार्यरत दिव्यांग शिक्षक मुकेश कुमार डाहरे ने मीडिया को बताया कि स्कूल संचालक मासूम दिव्यांग बच्चों से न केवल बालश्रम करवाते है, बल्कि उन्हें पोषक भोजन से भी वंचित रखते हैं। इतना ही नहीं यह काम करने वाले कर्मचारियों और शिक्षकों से संचालक और उसकी पत्नी बदतमीजी भी करते है। पीडि़त दिव्यांग शिक्षक जिसकी संस्था में नियुक्ति समाज कल्याण विभाग रायगढ़ के माध्यम से हुई थी उसे बीते छह महीने से वंचित रखा गया था। वेतन मांगे जाने पर मात्र 15 हजार रु देकर संस्था से बलपूर्वक इस्तीफा मांग लिया गया।

पीडि़त दिव्यांग शिक्षक मुकेश कुमार डाहरे जो मूलत: बालाघाट मध्यप्रदेश का रहने वाला है वो अपनी लिखित शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के पास आया और उसने प्रमाण सहित अपनी बात एसपी के अलावा मीडिया के समक्ष रखी, जिसमें उसने एक शिक्षिका की आडियो क्लिप और स्कूल में दिव्यांग बच्चों से संचालक द्वारा काम करवाने की तस्वीरें पेश की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news