रायगढ़

नाश्ता ठेला वाले से वसूली-मारपीट, गिरफ्तार
04-Apr-2023 2:52 PM
नाश्ता ठेला वाले से वसूली-मारपीट, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 अप्रैल।
पुलिस चौकी खरसिया प्रभारी उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर द्वारा सोमवार मौहापाली चौक में चाय नाश्ता होटल लगाने वाले से जबरन विवाद कर 5,000 रूपये मांगने वाले आरोपी पिंटू उर्फ पवन श्रीवास को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक गंज पीछे खरसिया में रहने वाला विरेन्द दास महंत (30)  पुलिस चौकी खरसिया में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी मौहापाली चौक में चाय नाश्ता का दुकान है। रोज की तरह आज भी सुबह करीब 5 बजे दुकान खोल कर चाय नाश्ता बिक्री कर रहा था करीब 07 बजे दुकान में खरसिया संजय नगर का पिन्टु श्रीवास आया और दुकान चलाने का 5000 रूपये कमीशन दो कहकर बेवजह झगड़ा विवाद करने लगा, रूपये नहीं देने पर पिंटु उत्तेजित होकर गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट किया।

चौकी प्रभारी द्वारा पीडि़त के लिखित आवेदन पर आरोपी पिन्टु श्रीवास के विरूद्ध धारा 327,294,506,323 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अपने स्टाफ के साथ आरोपी पतासाजी के लिये संजयनगर में दबिश दिये और आरोपी पिंटु उर्फ पवन श्रीवास (25) खरसिया को गिरफ्तार कर चौकी लाये जिस पर त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को जेएमएफसी खरसिया के न्यायालय न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया।

आरोपी के कृत्य पर न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट जारी किये जाने पर पुलिस चौकी खरसिया स्टाफ द्वारा आरोपी को जिला जेल रायगढ़ दाखिल कराया गया है। आरोपी पिंटु श्रीवास झगडालू किस्म का युवक है, पुलिस चौकी खरसिया में आरोपी पिंटु उर्फ पवन श्रीवास पर उसकी पत्नी से मारपीट का अपराध भी दर्ज है।

आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी खरसिया एसआई अमिताभ खांडेकर के साथ प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन की भी अहम भूमिका रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news