बस्तर

योगेश, रणजीत और जावेद को पीसीसी संचार विभाग से मिली बड़ी जिम्मेदारी
21-Apr-2023 9:17 PM
योगेश, रणजीत और जावेद को पीसीसी संचार विभाग से मिली बड़ी जिम्मेदारी

बनाए गए वक्ता चयन के लिए जिलों के प्रभारी

कल से जिलों में होगा ‘कांग्रेस की आवाज- वक्ता चयन’ का आयोजन

जगदलपुर, 21 अप्रैल। छत्तीसगढ़ पीसीसी संचार विभाग संगठन का विस्तार करते हुए आगामी दिनों के लिए प्रत्येक जिले से कम से कम 10-10 वक्ताओं का चयन करते हुए पूरे प्रदेश भर में वक्ताओं की फौज खड़ी करने जा रहा है जिसके लिए ‘कांग्रेस की आवाज-वक्ता चयन’ का आयोजन जिला स्तर पर कर रही है तथा इसके सफल संचालन के लिए छत्तीसगढ़ पीसीसी संचार विभाग द्वारा जिलों के प्रभारी भी नियुक्त कर चुकी है, जिसके अंतर्गत सोशल मीडिया के बस्तर प्रमुख योगेश पानीग्राही एवं डीसीसी प्रवक्ता रणजीत बख्शी को बीजापुर जिला का प्रभार सौंपा गया है, वहीं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान को नारायणपुर जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है तथा वक्ता चयन समिति में सदस्य बनाया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला की अध्यक्षता में कल प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में वक्ता चयन कमेटी के सदस्यों की बैठक भी आहुत की गई। बैठक में वक्ता चयन हेतु महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय हुआ कि कमेटी के सदस्य अपने प्रभार जिलों में 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक किसी एक दिन तय करके जिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल एवं विभाग, प्रकोष्ठ तथा कांग्रेस विचारधारा से जुड़े लोगो को आमंत्रित कर उनसे साक्षात्कार कर हर जिले में न्यूनतम 10 वक्ता तथा अधिकतम की कोई सीमा नहीं की सूची प्रदेश मुख्यालय को सौपेंगे। 

वक्ता चयन में वक्ताओं से छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की योजना, मोदी सरकार की वायदा खिलाफी, छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर बनाम केन्द्र की बेरोजगारी दर, मोदी सरकार के भ्रष्टाचार, केन्द्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग, महंगाई, भारत के नवनिर्माण में कांग्रेस का योगदान, आजादी की लड़ाई में कांग्रेस का योगदान, मोदी राज में देश की संवैधानिक संस्थाओं को समाप्त करने की साजिश, देश में किसानों की स्थिति बनाम छत्तीसगढ़ में किसानों की स्थिति विषयों पर उनकी राय ली जाएगी।

बैठक में समन्वयक सुशील आनंद शुक्ला, सदस्यगण धनंजय सिंह ठाकुर, घनश्याम राजू तिवारी, विकास तिवारी, अभय नारायण राय, सुबोध हरितवाल, अजय साहू, संदीप साहू, सुरेन्द्र वर्मा, शारिक रईस खान, शशि भगत, विभोर सिंह, नितिन भंसाली, गीतेश गांधी, अमित श्रीवास्तव, प्रकाशमणी वैष्णव, सत्यप्रकाश सिंह, विजय बघेल, वंदना राजपूत, अजय गंगवानी, ऋ षभ चंद्राकर, रवि ग्वालानी, अनिल चौहान, रूपेश दुबे, योगेश पाणीग्रही, संजय देवांगन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news