बस्तर

बाइक चोर गिरोह का एक और आरोपी गिरफ्तार, 3 गाडिय़ां जब्त
21-May-2024 10:03 PM
बाइक चोर गिरोह का एक और आरोपी गिरफ्तार, 3 गाडिय़ां जब्त

5 आरोपी एक दिन पहले पकड़ाए थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 21 मई। शहर में भीड़भाड़ वाले इलाकों में घूम-घूम कर बाइक चोरी करने वाले गिरोह को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की 20 मोटरसाइकिल बरामद की थी। इसी गिरोह का एक और सदस्य बस्तर पुलिस के हाथ आया, जिसके पास से 3 मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि बचेली निवासी अनीश खान ने अपने भाई के साथ मिलकर मेडिकल कॉलेज परिसर से लेकर शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से बाइक चोरी करने के साथ ही बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इसे बेचने के साथ ही गिरवी भी रख रहे थे, लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और साइबर की मदद से 5 आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया था, जबकि उसी गिरोह का एक अन्य आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसी गिरोह का सदस्य चैतु कुहरामी चोरी की मोटर सायकिलों को गिरोह के सरगना समीर खान से लेकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गिरवी रखने और बेचने का काम करता था, 21 मई को चोरी की 3 मोटर सायकल के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

 इससे पहले 20 मई को गिरोह के मुख्य सरगना समीर खान, अनाश खान, आकाश नाग, सुखराम, हिरालाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

बस्तर पुलिस और भी मोटर सायकल चोरों की धर पकड़ की कार्यवाही कर रही है, पकड़े गए मोटरसाइकिल की कीमत 17 लाख रुपये के लगभग बताई गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news