बस्तर

राजीव ने रोजदारों से की मुलाकात
21-Apr-2023 9:42 PM
राजीव ने रोजदारों से की मुलाकात

जगदलपुर, 21 अप्रैल। ईविप्रा उपाध्यक्ष/जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा रमजान के मुबारक़ महीने में शहर के विभिन्न मस्जिदों में जाकर रोज़ेदारों व मुस्लिम भाईयों को मुबारकबाद दी।

श्री शर्मा ने कहा कि रोजे रखने वाले व्यक्ति को कई सख्त नियमों का भी पालन करना होता है। इस महीने में रोजे के साथ ही जकात यानी दान करने का भी विशेष महत्व है। ये पूरा महीना नेकी करने का और इबादत करने का है। रोजा रखने वाले व्यक्ति को मन, कर्म और वचन की भी पवित्रता रखनी होती है। रमजान माह की इबादतों और रोजे के बाद जलवा अफरोज हुआ ईद उल-फि़त्र (ईद-उल फितर) का त्योहार खुदा का इनाम है, मुसर्रतों का आगाज है, खुशखबरी की महक है, खुशियों का गुलदस्ता है, मुस्कुराहटों का मौसम है, रौनक का जश्न है। इसलिए ईद का चांद नजर आते ही माहौल में एक गजब का उल्लास छा जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news