रायगढ़

चोरी छिपे सिलेंडर रिफिलिंग का कारोबार, 32 सिलेंडर जब्त
26-Apr-2023 4:17 PM
चोरी छिपे सिलेंडर रिफिलिंग का कारोबार, 32 सिलेंडर जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 26 अप्रैल। मुखबिर की सूचना पर खरसिया एसडीएम के निर्देश पर खादय विभाग की टीम ने अवैध रूप से रिफिलिंग करते एक प्रतिष्ठान से 32 कमर्शियल घरेलू व एक पांच किलो ग्राम का सिलेंडर जब्त किया है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खरसिया के हदृय स्थल में अवैध रूप से घरेलू और व्यावसायिक गैस सिलेंडर का अल्टी पल्टी का खेल किए जाने की मुखबिर सूचना पर खरसिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रोहित सिंह को मिला। सूचना की तस्दीक कराने खाद्य अधिकारी बनमाली यादव, डिप्टी कलेक्टर समीर बड़ा को तत्काल सूचना स्थल पर भेजा गया।

उपरोक्त बातों की जानकारी व्यापारी को लगते ही अवैध कारोबार स्थल से नौ दो ग्यारह हो गया। टीम ने व्यापारी के प्रतिष्ठान से 32 कमर्शियल, घरेलू, एक पांच किलोग्राम सिलेंडर जब्त किए गए।

आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के साथ, विस्फोट अधिनियम धाराओ के अन्तर्गत अवैध कारोबारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news