रायपुर

19 रेलकर्मी रिटायर
29-Apr-2023 6:08 PM
19 रेलकर्मी रिटायर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 अप्रैल। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत 19 रेल परिवार के सदस्य (15 सामान्य एवं 04 असामान्य) अप्रैल 2023 में अपनी गौरवशाली रेल सेवा पूर्ण करने के पश्चात् सेवानिवृत हुए।

इस समारोह में सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी-ढ्ढ(श्री सुशील कुमार लकड़ा), सहायक मंडल वित्त प्रबंधक (श्री निरंजन गुनीराम बडगे), सेवानिवृत्त कर्मी एवं उनके परिजन, कल्याण निरीक्षक तथा बंदोबस्त अनुभाग के कर्मचारी उपस्थित थे7मंडल के सेवानिवृत्त होने वाले 19 रेलकर्मी में परिचालन विभाग से 03, इंजीनियरिंग विभाग से 08, यांत्रिकी विभाग से 03, वाणिज्य विभाग से 02,संकेत एवं दूरसंचार विभाग से 01, विद्युत विभाग से 01 एवं सुरक्षा विभाग से 01 कर्मचारी शामिल है।

सामुदायिक भवन में आयोजित समारोह में समस्त सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई दी गई। इस अवसर पर सहायक मंडल वित्त प्रबंधक द्वारा सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति का समस्त भुगतान प्रमाण-पत्र (ई-पेमेंट के माध्यम से सामान्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों की कुल राशि रुपये4,33,32,091/- का भुगतान किया गया), पेंशन भुगतान आदेश, सेवानिवृत्त कर्मचारी का पहचान एवं पास पत्र, सेवा मेडल आदि दिनांक 28/04/2023 को प्रदान किया गया।

सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी-ढ्ढएवं सहायक मंडल वित्त प्रबंधक ने सभी को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवा के दौरान अपने दायित्यो का निर्वहन अच्छे से करने पर बधाई दी तथा स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए सेवानिवृत्त जीवन को अपने परिवार एवं रिश्तेदारों के साथ आनंदपूर्वक व्यतीत करने की बात कही साथ ही सेवानिवृत्ति के दौरान मिली राशि को सही जगह निवेश करने की सलाह दी। अंत में उन्होंने सभी को सेवानिवृति के पश्चात् सुखद भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनायें दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news