रायपुर

पीपुल्स गुरिल्ला लिबरेशन आर्मी ने अरनपुर हमले को अंजाम दिया-समता
29-Apr-2023 6:21 PM
पीपुल्स गुरिल्ला लिबरेशन आर्मी ने अरनपुर हमले को अंजाम दिया-समता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 अप्रैल। अरनपुर में हुए नक्सली हमले के बाद नक्सलियों ने फिर प्रेस नोट जारी किया है।माओवादियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने इस  प्रेस नोट में कहा कि माओवादियों के  पीपुल्स गुरिल्ला लिबरेशन आर्मी ने अरनपुर हमले को अंजाम दिया। इससे पहले जारी बयान में दरभा कमेटी ने जिम्मेदारी ली थी।नक्सली नेता ने कहा हमले से एक दिन पहले जवानों ने गोन्डेरास में अँधाधुन फायरिंग अवैध गिरफ्तारियां की थी और 17 ग्रामीणों के साथ मारपीट भी की थी।

माओवादी नेता ने कहा पाशविक हमलों से बचने और उन्हें विफल करने के लिए अरनपुर हमले को अंजाम दिया गया।माओवादी नेता ने जवानों से की अपील और कहा वे पुलिस की नौकरी को छोडक़र अन्य विभागों में नौकरी करें,अन्य विभागों में लाखों नौकरियां खाली पड़े हैं,पर सरकार ने नियुक्तियां बन्द कर दिया है।परिवार को पालने मजबूरन इस विभाग में भर्ती हुए है,पर जनता के खिलाफ सरकार की तरफ़ से भाग न लें,जनता के साथ खड़े रहें।

समता ने कहा कि हमारे ही बस्तर भूमि पर आक्रामणकारी विदेशी भूभाग पर करने जैसे हवाई हमलाएं कर रही हैं. च्समाधानज् दमन योजना के अंतर्गत किया जा रहे इन पाशविक हमलों से बचने, प्रतिरोध करने के व इस दुष्ट योजना को विफल करने के लिए ही अरनपुर प्रतिरोध अम्बुश कार्रवाई को अंजाम देना अनिवार्य हो गई.

समता ने पुलिस से कहा कि जवानों की मौत पर मगरमच्छ की तरह आंसु बहा रहें प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, अन्य श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है। उन दलाल नेताओं व उच्च स्तर अधिकारियों ने अपनी परिवार वालों को पुलिस में क्यों भर्ती नहीं करते हैं. कॉर्पोरेट घरानों के इशारे से नाचने वाले ये कटपुतली सरकारें आपको इस्तेमाल कर रही है. इस हमले की जिम्मेदारी वस्तविक दृष्टि से फासीवादी दमन अमल कर रहे केन्द्र-राज्य सरकारों का ही है.

केन्द्र-राज्य सरकारें यहाँ के प्राकृतिक संसाधानों को देश- विदेशी कॉर्पोरेट घरानों के हाथों सौंप रहे हैं। शासक वर्ग ने आपको एक औजार के रूप में इस्तेमाल कर रहे है. अपने उंगलियों को अपनी ही आंखों में फोड़वाने वाले सरकार की कुटिल नीति को समझिए. पुलिस विभाग छोडक़े बाकी सभी विभागों में लाखों की संख्या में नौकारियां खाली पड़ी है, लेकिन सरकारों ने नया नियुक्यिा बंद कर दी. इसलिए आप लोग उच्च स्तर पढ़ाई प्रप्त होने के बावजूद परिवार पालने के लिए ही मजबूरन में इस विभाग में भर्ती हुए हैं, आपके मजबूरी को हम समझते है. उत्पिडित जनता पर हो रहे युद्ध में सरकार तरफ से भाग न लें.।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news