बस्तर

किन्नरों से मारपीट, 3 गिरफ्तार
30-Apr-2023 9:08 PM
किन्नरों से मारपीट, 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 अप्रैल।
किन्नरों से मारपीट करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक आरोपी को एक दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

पुलिस के अनुसार सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड  में रहने वाले तीन युवकों के द्वारा 9 अप्रैल को किन्नरों के साथ रात 1:30 बजे उनके घर में घुसकर उनके साथ मारपीट किये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

प्रार्थिया सौम्या बघेल निवासी जगदलपुर ने थाना बोधघट में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने साथी मेघा, रोली के साथ अपने घर में सो रही थी, उसी बीच अचानक उसी मोहल्ले का लडक़ा सागर शर्मा व उसके अन्य साथी उसके घर में घुसकर अश्लील गालियां देते हुए अपने हाथ में रखे लोहे के चैन से मारपीट करने लगे तथा जान से मारने की धमकी दिये। 

मारपीट करते समय प्रार्थिया की साथी मेघा, रोली बीच बचाव करने आये तो उन्हें भी गाली गलौज किये। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर नौ अप्रैल को धारा 458, 294, 323, 506, 34 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
 
ज्ञात हो कि मामले का मुख्य आरोपी सागर दास (28) को कल गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है। मामले के अन्य आरोपी जो पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिये इधर-उधर छुप से थे जिन्हें विश्वस्त सूत्रों से उनके छुपने के स्थान की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा प्रकरण के अन्य दो आरोपी विक्रम सिंह उर्फ डूगडूग (20 ) व दीपक सक्सेना उर्फ बुटरू (39 ) सभी निवासी जगदलपुर को गिरफ्तार कर आज न्यायालय पेश करने उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।   

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news