रायगढ़

गांजा की अवैध बिक्री के लिये ग्राहक तलाश रहा निगरानीशुदा बदमाश गिरफ्तार
01-May-2023 2:39 PM
गांजा की अवैध बिक्री के लिये ग्राहक तलाश रहा निगरानीशुदा बदमाश गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 1 मई।  सीमावर्ती ओडिशा राज्य से लगे थाना लैलूंगा, तमनार के रास्ते गांजा के अवैध परिवहन एवं क्षेत्र में गांजा की अवैध बिक्री पर प्रतिबंध लगाने एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा थाना, चौकी प्रभारियों को दिये गये दिशा निर्देशों के तहत एडिशनल एसपी संजय महादेवा एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी लैलूंगा एवं तमनार को विशेष रूप से आसूचना संकलन सुदृढ कर कार्रवाई के लिये मार्गदर्शन दिया गया है जिस पर थाना प्रभारी लैलूंगा उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी अपने स्टाफ एवं मुखबिरों को क्षेत्र में सक्रिय कर मादक पदार्थों के परिवहन एवं खरीदी बिक्री पर निगाह रखने लगाया गया है।

इसी कड़ी में लैलूंगा पुलिस को सूचना मिली कि बाजारपारा का अंकित पांडेय कुछ दिनों से गांजा की अवैध बिक्री में लगा है, जो आज भी पाकरगांव की ओर गांजा के साथ देखा गया है। सूचना पर थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ तत्काल पाकरगांव रवाना हुए, जहां पाकरगांव मेन रोड चौक पर युवक अंकित पांडेय को अवैध गांजा की बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार करते समय घेराबंदी कर पकड़ा गया है। आरोपी के पास रखे बैग की विधिवत तलाशी लिये जाने पर उसके बैग में 5 किलो गांजा कीमती 60 हजार बरामद हुआ जिसकी जब्ती कर आरोपी के कृत्य पर थाना लैलूंगा में धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई  कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया, आरोपी के कृत्य पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट जारी किए जाने पर आरोपी को जिला जेल दाखिल कराया गया है।

आरोपी अंकित पांडेय(24) लैलूंगा का निगरानीसुदा बदमाश है जिसके खिलाफ मारपीट, लूट, गांजा तस्करी, धोखाधड़ी के करीब 7-8 मामले दर्ज हैं। समय-समय पर लैलूंगा पुलिस द्वारा आरोपी पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। आरोपी को रायगढ़ के अलावा झारसुगुडा पुलिस ने क्लोनिग के अपराध में गिरफ्तार कर कार्रवाई किया गया है। वर्तमान में भी आरोपी की गतिविधियां संदिग्ध थी।

आरोपी के पास एक पैकेट भी मिला है जिसमें 100 रूपये के नोट की पैकिंग इस प्रकार की गई है कि देखने पर गड्डी में ऊपर और नीचे में 100-100 रूपये के तीन-तीन नोट है, बीच में पुस्तक रखा गया है जिनकी टेपिंग कर दी गई है।

आरोपी अंकित ने पूछताछ में राजनांदगांव के दो युवकों के साथ मिलकर फर्जी नोट दिलाने के बहाने लोगों से असली रकम के बदले 100-100 के नकली नोट देने का झांसा देते हुए ठगी करना बताया गया है। आरोपी विगत कुछ दिनों से तमनार, लैलुंगा क्षेत्र में सक्रिय था और नकली नोट देने के लिए ग्राहक तलाश रहा था। इसी दौरान उसकी खबर पुलिस तक पहुंच गई। आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में दीगर जिलों से जानकारी साझा की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news