बस्तर

डिक्की से सवा लाख की उठाईगिरी, आरोपी निकला डेयरी फार्म का पूर्व ड्राइवर
01-May-2023 9:18 PM
डिक्की से सवा लाख की उठाईगिरी, आरोपी निकला डेयरी फार्म का पूर्व ड्राइवर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 1 मई।
डिक्की से सवा लाख की उठाईगिरी का आरोपी बस्तर दूध डेयरी बोरपदर का पूर्व चालक  निकला। सीसीटीवी कैमरों की मदद से आज आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। आरोपी के कब्जे से चुराई गई रकम एक लाख बाईस हजार चार सौ बीस रू. बरामद कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार 30 अप्रैल को प्रार्थी दानियल वट्टी निवासी पखनारचा तोकापाल बस्तर डेयरी फार्म बोरपदर के चालक ने थाना कोडेनार में एफआईआर दर्ज कराई कि 30 अप्रैल को प्रात: बस्तर डेयरी फार्म से डेयरी सामाग्री लेकर वाहन क्रमांक सीजी 17 केएक्स 7590 में दुकानों में विक्रय करने किरंदुल तक गया तथा विक्रय किया हुआ रकम दुकानों से लेते हुए ग्राम रायकोट सहदेव किराना स्टोर के सामने एन एच 63 मेन रोड पर करीब 4 बजे वाहन खड़ा किया।

वाहन के सामने डिक्की में दुकानों से डेयरी सामाग्री विक्रय का वसूल किया हुआ एक लाख चौबीस हजार रूपये रखा हुआ था। वाहन से उतरकर दुकान में डेयरी का विक्रय रकम लेकर वापस वाहन में आकर डिक्की को चेक किया तो रखा हुआ एक लाख चौबीस हजार रकम गायब थे। कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन व दिशा निर्देशन में सायबर सेल जगदलपुर की टीम से मदद लेकर थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाले गये, जिसमें एक संदेही चोरी करते नजर आया। जिसे देवेन्द्र यादव निवासी सांवरा थाना करपावण्ड के रूप में पहचान की गई।

आरोपी की पता तलाश कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर दो वर्ष पहले बस्तर डेयरी फार्म बोरपदर में चालक के रूप में काम करना तथा बोरपदर से किरंदुल तक रास्ते में पडऩे वाले दुकानों में डेयरी सामाग्री विक्रय करना तथा विकय रकम को वाहन के सामने डिक्की में रखता था बताया तथा आज प्रात: अपने मोटर सायकल में गीदम जाकर किरंदुल से आने वाले उक्त वाहन का इंतजार कर रहा था। 

गीदम पहुंचने पर उक्त वाहन का मोटर सायकल से पीछा करते हुए रायकोट आया। सहदेव किराना दुकान के सामने वाहन रूकने पर चालक दुकान तरफ जाने पर वाहन का दरवाजा खोलकर डिक्की में रखे उपरोक्त रकम को चोरी कर ले जाना बताया।

मेमोरण्डम के आधार पर आरोपी देवेन्द्र यादव (22) सांवरा थाना करपावण्ड के कब्जे से चोरी गई रकम 1,22420 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं आरोपी का एक मोबाईल को जब्त कर आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news