रायगढ़

मासूम से रेप, 20 साल कैद
04-May-2023 2:38 PM
मासूम से रेप, 20 साल कैद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 4 मई। आठ साल की मासूम बच्ची से रेप मामले में फास्ट ट्रैक की विशेष अदालत ने आरोपी को 20 वर्ष के सश्रम कारावास तथा अर्थदण्ड से दंडित किया है। घटना खरसिया के छोटे मुडपार की है।

अभियोजन पक्ष के अनुसार मामला संक्षेप में इस प्रकार है कि पीडि़ता की मां  द्वारा खरसिया थाना में इस आशय की लिखित शिकायत की गई कि उसकी 8 वर्षीय पुत्री कक्षा तीसरी में पढ़ती है।

गत 24 मार्च 22 की सुबह 9 बजे वह अपने दो सहेलियों के साथ पैदल प्राथमिक शाला सडक़ पार स्कूल गयी थी, कक्षा में पढ़ाई किये, स्कूल की शाम 4 बजे छुट्टी होने पर पीडि़ता अपनी सहेलियों के साथ स्कूल के पीछे खेत तरफ से घर आ रही थी कि स्कूल से करीब 100 मीटर की दूरी पर पहुंचे थे, उसी समय आरोपी अमरलाल श्रीवास (23) वहां पहुंचा और उसकी पुत्री पीडि़ता को पैसा दूंगा चलो मेरे साथ बोला। पीडि़ता नहीं जाऊंगी बोली तब आरोपी पीडि़ता का हाथ जबरदस्ती पकडक़र खींचते गांव के नाला तरफ करीब 100 मीटर ले गया जिसे देखकर उसके सहेली लोग भाग गये।

आरोपी गांव के नाला के नीचे पीडि़ता को ले जाकर उसके साथ रेप किया।

करीब 4.30 बजे पीडि़ता पढाई कर घर वापस नहीं आने पर वह पीडि़ता को खोजने के लिए अपने पड़ोस के चाचा-चाची के साथ सहेलियों के कहने पर नाले की तरफ जा रही थी तो अमरलाल श्रीवास उन लोगों को देखकर पीडि़ता को नाला में छोड़ कर भाग गया, तब पीडि़ता उसे उक्त बातें बतायी।

पीडिता की मां की उक्त लिखित शिकायत पर थाना खरसिया में धारा 363, 376 भा0द0सं0 एवं धारा 6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट प्रदर्श पी 5 पंजीबद्ध किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया था। इस मामले में प्रकरण फास्ट ट्रैक कोर्ट रायगढ़ में विचाराधीन था।

इस मामले में आज फास्ट स्पेशल कोर्ट की विद्वान न्यायाधीश प्रतिभा वर्मा ने दोनों पक्षों की सुनवाई पश्चात आरोपी को उपरोक्त धाराओं में दोषी करार देते हुए 20 वर्ष के सश्रम कारावास तथा पांच हजार रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया है।

 अर्थदण्ड न पटाने पर आरोपी को 6 माह का अतिरिक्त कारावास भुगताने की व्यवस्था आदेश में की गई है।

इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजक मोहन सिंह ठाकुर ने पैरवी की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news