रायगढ़

जुआ खेलने और खिलाने वाले जाएंगे जेल
04-May-2023 4:54 PM
जुआ खेलने और खिलाने  वाले जाएंगे जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 4 मई।  तमनार, घरघोड़ा और लैलूंगा के अंदरूनी क्षेत्रों में विशेषकर मेला समय खुडखुडिय़ा नामक जुआ पट्टी पर लोगों द्वारा रूपये के दांव लगाकर जुआ की सूचनाएं प्राप्त होती रही है जिस पर प्रभावी कार्रवाई हेतु एसएसपी रायगढ़ सदानंद कुमार द्वारा एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा को योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई का निर्देश दिया गया था, निर्देशों के तारतम्य में थाना प्रभारियों द्वारा क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों की सूचना देने मुखबिर तैनात कर रखा गया है कि इसी क्रम में कल थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक प्रवीण मिंज को ग्राम झरना के मेला स्थल पर खुडखुडिय़ा जुआ होने की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई।

थाना प्रभारी तमनार द्वारा एसएसपी को सूचना से अवगत कराया गया जिनके मार्गदर्शन पर देर रात्रि करीब 02.30 बजे थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा एवं थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक प्रवीण मिंज के नेतृत्व में दोनों थानों की संयुक्त टीम गठित कर जुआ स्थान पर पुलिस टीम द्वारा रेड किया गया। जहां जुआ खेलने वाले घेराबंदी दौरान तितर-बितर हो गए।

पुलिस टीम ने मौके से खुडखुडिय़ा खिला रहे 4 व्यक्ति - प्रतीक बेहरा, टिकेश्वर राठिया, लीलांबर निषाद और जगत राम राठिया को पकड़ा जिनके पास से नकदी जुमला रकम 107640, 6 मोबाइल तथा खुडखुडिय़ा जुआ सामग्री - खुडखुडिय़ा पट्टी, गोटी, झंडी-मुंडी, टोकरी एवं पेट्रो मैक्स (लाइट) की जब्ती की गई है। आरोपियों के विरुद्ध थाना तमनार में नवीन छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम धारा 6 के अंतर्गत कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news