रायगढ़

दो हजार करोड़ आबकारी घोटाले के मामले में मुख्यमंत्री, आबकारी मंत्री तत्काल इस्तीफा दें-चौधरी
08-May-2023 8:59 PM
दो हजार करोड़ आबकारी घोटाले के मामले में मुख्यमंत्री, आबकारी मंत्री तत्काल इस्तीफा दें-चौधरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 8 मई। ईडी द्वारा जारी प्रेस नोट में प्रदेश के राजनैतिक आकाओं की शह पर छत्तीसगढ़ के शराब माफियाओं द्वारा दो हजार करोड़ के घोटाले के उल्लेख के बाद प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने सूबे के मुख्यमंत्री एवं आबकारी मंत्री के इस्तीफे की मांग की है।

भाजपा नेता ओपी ने कहा ई डी द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत चालान में इस महाघोटाले का जिक्र  है। दिल्ली में हुए आबकारी घोटाले से कई गुना बड़े घोटाला बताते हुए कहा  छत्तीसगढ़ की  जनता जनार्दन के जागने का सही वक्त आ गया है। छत्तीसगढ़  महतारी को इस तरह  लूटे जाने पर ओपी ने चिंता भी जताई। ढाई ढाई साल बंटवारे में मिली कुर्सी को बचाने भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ को लूट कर गांधी परिवार के चरणों में समर्पित कर रहे है। कांग्रेस की सरकार आते ही हर क्षेत्र में माफिया सक्रिय हो गए है। रेत, शराब, कोयला, भर्ती ट्रांसफर, पोस्टिंग सहित हर क्षेत्र में माफिया सक्रिय है। माफियाओं को सत्ता धारी दल से जुड़े लोगों का संरक्षण मिलने की बात दोहराई।

जांच एजेंसी ईडी ने आबकारी मामले में गहन जांच के बाद आधिकारिक तौर पर बताया है कि सत्ता से जुड़ें नेताओ द्वारा बकायदा एक सिस्टम खड़ा किया गया। शराब डीसलेरी  से भारी मात्रा में निकली शराब को सरकारी दुकानों में अवैध तरीके से खपाते हुए तीन सालो में 2 हजार करोड़ रुपए एकत्र किया गया। करोड़ों की अवैध वसूली की इस राशि में बड़ी मात्रा में

पॉलिटिकल आकाओं को लाभ पहुंचाए जाने के इनपुट्स ईडी को जांच के दौरान मिले है। ओपी ने कहा भ्रष्टाचार को लेकर दिल्ली में जनता सडक़ पर उतर सकती है तो छत्तीसगढ़ में भी इस तरह से की जा रही लूट का विरोध करने हेतु सडक़ में उतर कर धरना प्रदर्शन किए जाने की जरूरत है। सभी को मिलकर इस सरकार को  उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना है। प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा आबकारी के इस महाघोटाले मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं आबकारी मंत्री तत्काल पद से इस्तीफा दे वरना भाजपा के कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ महतारी को भ्रष्टाचार के कलंक से बचाने अपनी जान लगा देगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news