रायगढ़

चुनावी वैतरणी पार करने नये चेहरों को बीजेपी ने सौंपी जिम्मेदारी
08-May-2023 9:01 PM
चुनावी वैतरणी पार करने नये चेहरों को बीजेपी ने सौंपी जिम्मेदारी

भाजपा ने चुनाव के मद्देनजर बनाई नई कार्यकारिणी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 8 मई। देश में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है ऐसे में सभी दल अपनी टीम मजबूत करने में जुट गए हैं। जिले की भारतीय जनता पार्टी ने भी जिले में नई टीम की घोषणा की है। इसमें युवाओं को नई और बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

इस संबंध में भाजपा की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने आज प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री भाजपा ओपी चौधरी, सांसद गोमती साय,जिला संगठन प्रभारी  अभिषेक सिंह,जिला संगठन सह प्रभारी विकास महतो और जिले के अन्य वरिष्ठ नेताओं से चर्चा उपरांत जिला भाजपा में पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठ के रिक्त पदों पर जिले के कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया।

जिला भाजपा द्वारा जारी इस नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के रूप में आलोक सिंह, विकास केडिया, अरूण राय, लैलूंगा, नरेश पंडा, धरमजयगढ़, जय पटेल, खरसिया, जिला मंत्री के रूप में रंजू संजय, जैनेश्वर मिश्रा, धरमजयगढ़, सुरेन्द्र पाण्डेय, सह कोषाध्यक्ष के रूप में पवन शर्मा, कार्यालय मंत्री के रूप में अमर जीत सिंह जटाल, जिला कार्यसमिति सदस्य के रूप में ओम साहु, नारायण अग्रवाल, कुडुमकेला, संजय शर्मा, खरसिया, किसान मोर्चा अध्यक्ष के रूप में गौरांग साव, पुसौर, नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के रूप में मंजुल दीक्षित,रायगढ़ (संयोजक), पंचायत प्रकोष्ठ के रूप में विजय मिश्रा, लोइग (संयोजक), विजय डनसेना (सह संयोजक), व्यापारी प्रकोष्ठ के रूप में रमेश छापरिया, (संयोजक), सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के रूप में  गुरुचरण प्रधान, पुसौर (संयोजक), जिला महामंत्री के रूप में अरूण धर दीवान व सतीश बेहरा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news