रायगढ़

प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने वालों पर कार्रवाई
09-May-2023 5:06 PM
प्रतिबंधित प्लास्टिक  का उपयोग करने  वालों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 मई।
शुक्रवार को निगम आयुक्त संबित मिश्रा के निर्देशानुसार प्रतिबंधित प्लास्टिक पर कार्रवाई की जिसमें कुल 4 प्रकरण बनाये गए।

शहर को स्वच्छ और शहरवासियों को जागरूक करने हेतु नगर निगम द्वारा लगातार गतिविधिया की जा रही है घर और दुकान का कचरा स्वच्छता दीदी तथा रिक्सा और गाड़ी में देने अपील की जा रही है,निगम की टीम के साथ महापौर जानकी काट्जू, स्वास्थ्य प्रभारी संजय देवांगन एवं जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों स्कूल प्राइवेट संस्थाओं द्वारा विविध कार्यक्रम किये जा रहे है फिर भी कई लोग गंदगी करने में बाज नहीं आ रहे है।

जिला कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में तथा निगम आयुक्त संबित मिश्रा के निर्देशन में विगत दिनों शुक्रवार को नगर निगम स्वास्थ्य अमला ने शहर के कई दुकानों पर प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने वालो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जिसमें 3 हजार जुर्माना करते हुए 3 लोगों का पंचनामा एवं जगदीश डेयरी तथा 2 किराना दुकान पर कार्रवाई किया इस तरह कुल 4 प्रकरण बनाये गए, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी और स्वास्थ्य निरीक्षक के अगुवाई में सफाई दरोगाओं की टीम द्वारा कार्रवाई किया गया। 

निगम आयुक्त ने शहरवासियों से अपील किया है कि शहर को स्वच्छ और अपने आप को स्वस्थ रखने के लिये घर और दुकानों का गिला सूखा कचरा बाहर खुले में न फेंककर स्वच्छता दीदी तथा रिक्सा गाड़ी में ही डाले।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news