रायगढ़

आरकेएम प्लांट में ड्राइवर की संदिग्ध मौत
29-Jun-2023 3:59 PM
आरकेएम प्लांट में ड्राइवर की संदिग्ध मौत

आक्रोशित ड्राइवरों ने किया खरसिया -डभरा मार्ग पर चक्काजाम 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 29 जून। खरसिया-डभरा क्षेत्र में स्थापित आरकेएम प्लांट में एक ड्राईवर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। एक तरफ जहां मृतक के परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताते हुए अस्पताल प्रबंधन को भी आडे हाथ लिया है। वहीं पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए खरसिया-डभरा मार्ग पर चक्काजाम आंदोलन करते हुए अपना विरोध जताया है।

सूत्रों ने बताया कि आरकेएम कम्पनी के एम्बुलेंस में कम्पनी के स्टाफ वेदप्रकाश एवं देवेंद्र सिंह एवं कम्पनी के सुरक्षा गार्ड बिट्टू के द्वारा बीती रात्रि लगभग 1 बजे खरसिया सिविल अस्पताल लाया गया एवं युवक के शव को अज्ञात व्यक्ति लिखवाया गया। जबकि मृतक का शव प्लांट के अंदर मिला है प्लांट प्रबंधन को मृतक के बारे में पूरी जानकारी है कि मृतक ड्राइवर है तो फिर अस्पताल के रजिस्टर में अज्ञात क्यों लिखा गया है। इतनी बड़ी कम्पनी का कोई भी कर्मचारी अस्पताल खरसिया में मौजूद नही है। लाश को लावारिस हालात में मर्चुरी में छोड़ दिया गया है। आरकेएम प्रबंधन के द्वारा पूरी मानवता को शर्मसार करने वाला कार्य किया गया है। शव में एक कफन ढकवाना उचित नही समझा है। खरसिया पुलिस के कर्मचारियों द्वारा लगभग 1 बजे खरसिया सिविल अस्पताल से जानकारी ली गई है।

मृतक ड्राइवर की पहचान आकाश भारद्वाज पिता का नाम गोपाल भारद्वाज ग्राम अंडा बताया जा रहा है। मृतक के परिजनों मामले में हत्या का आरोप लगा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक प्लांट में ड्राइवर के पद पर कार्यरत था। मामले की जानकारी होने पर गुस्साए ड्राइवरों एवं ग्रामीणों ने खरसिया -डभरा मार्ग में चक्का जाम कर दिया है। मौके पर पुलिस भी पहुंच चुकी है तथा चक्का जाम कर रहे लोगों को समझाने के प्रयास में लगी है। तथा मृतक की लाश खबर लिखे जाने तक खरसिया अस्पताल के मर्चुरी में पड़ी हुई है।

इस संबंध में छत्तीसगढ़ ड्राइवर एकता संगठन के संभाग अध्यक्ष शंकर बरेट ने कहा कि ड्राइवर कि हमेशा की तरह मजदूर (ड्राइवर) की मौत पर पर्दा डालने के प्रयास में आरकेएम प्रबंधन लगा हुआ है। वर्ष 2020 में भी इसी तरह का मामला सामने आ चुका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news