रायगढ़

कृषि कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में चोरी, 3 आरोपी पकड़ाए
30-Jun-2023 6:32 PM
कृषि कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल  में चोरी, 3 आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 जून।
  फरार वारंटी तथा संपत्ति संबंधी अपराधों में माल मुल्जिम की पतासाजी के क्रम में थाना चक्रधरनगर एवं सायबर सेल की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए गोवर्धनपुर बिट्टु ढाबा के पास तीन संदिग्ध लडक़ों को पकड़ा गया है जिनसे कृषि गर्ल्स हॉस्टल से चुराये टी.वी. और सबमर्सिबल पंप बरामद किया गया है।
  
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कल सुबह चक्रधरनगर पुलिस को सूचना मिला कि तीन संदिग्ध लडक़े गोवर्धनपुर में सेंकेड हैण्ड टी.वी. और सबमर्सिबल बिक्री के लिये ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ग्राम गोवर्धनपुर पहुंची, जहां बिट्टू ढाबा के पास तीन संदिग्ध लडक़े सबमर्सिबल पंप के साथ मिले जिन्हें हिरासत में लिया गया, पूछताछ में वे अपना नाम अमृत यादव, मुकेश गुप्ता और देव कुमार चौहान तीनों निवासी गोवर्धनपुर बताये। उनके पास रखे सबमर्सिबल पंप के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर वे करीब 7 महीना पहले बोइरदादर कृषि कॉलेज के नव निर्मित गल्र्स हॉस्टल के छत के दरवाजे को तोडकर बाथरूम में लगे नल, टी.वी. और सबमर्सिबल पंप चोरी करना और चुराये नल को फेरीवाले को बेचकर रुपए आपस में बांट लेना बताये हैं। आरोपियों की निशानदेही पर वहीं पास में पेड़ के पीछे छिपाकर रखा हुआ एक बड़ा एलजी कंपनी का स्मार्ट टीवी बरामद किया गया है।

हॉस्टल से 01 स्मार्ट टीवी, 1 सबमर्सिबल एवं 112  नल की चोरी के संबंध में 03 जनवरी को कृषि महाविद्यालय  एवं अनुसंधान केन्द्र रायगढ़ के सहायक प्राध्यापक द्वारा थाना चक्रधरनगर में आवेदन देकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था,  इस अपराध में आरोपी अमृत यादव (19), मुकेश गुप्ता (29), देव कुमार चौहान (19) को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news