रायगढ़

सिंहदेव का उपमुख्यमंत्री बनना कांगे्रस में गुटबाजी का नतीजा-ओपी चौधरी
03-Jul-2023 3:44 PM
सिंहदेव का उपमुख्यमंत्री बनना कांगे्रस में गुटबाजी का नतीजा-ओपी चौधरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 जुलाई। 
छत्तीसगढ़ भाजपा के महामंत्री व पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को उप मुख्यमंत्री बनाये जाने पर कांगे्रस पर हमला करते हुए कहा कि कांगे्रस के भीतर बड़ी गुटबाजी का नतीजा खुलकर सामने आ गया है, और मात्र तीन महीने के लिये टीएस सिंहदेव को उप मुख्यमंत्री बनाकर उनके हाथ में झुनझना थमा दिया गया है। साथ ही साथ ताम्रध्वज साहू व वरिष्ठ कांगे्रसी नेता चरणदास महंत को नाराज कर दिया है। उनका कहना है कि कांगे्रस के इस निर्णय से साहू समाज में भी भारी रोष व्याप्त है। ओपी चौधरी ने आज एक बातचीत के दौरान यह बयान दिया।  

रायगढ़ आए भाजपा नेता व प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने भाजपा के एक कार्यक्रम के बाद चर्चा के दौरान उक्त बातें कही।  उन्होंने कहा कि कांगे्रस की राजनीति सत्ता के लूटपाट की राजनीति है। सत्ता के लिये पहले टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल के बीच टकराव होता रहा। ढाई-ढाई साल फार्मूले की बात पूरे प्रदेश में चली। टीएस सिंहदेव को अभी निश्चित रूप से झुनझुना पकड़ा दिया गया है। वे खुद और सरगुजा के लोग इससे असंतुष्ट रहेगें। डिप्टी सीएम बनने के बाद से उन्हें कोई विभाग पड़ रहा है और न ही कोई अतिरिक्त अधिकार मिल रहा है और न ही उन्हें अब कोई विशेष लाभ मिलेगा और विशेष अधिकारी मिलेगा जिससे वे सरगुजा का कुछ कर सकेंगे और इसी तरह से सत्ता के संघर्ष में सत्ता के लूटपाट में कहीं न कहीं ताम्रध्वज साहू को अनदेखा किया गया है। चरणदास महंत को भी अनदेखा किया गया है। जांजगीर चांपा, दुर्ग जिले के अलावा साहू समाज के लोग, पिछड़ा वर्ग के लोग इससे आहत हुए हैं। कांग्रेस पार्टी के लोग पिछले साढ़े चार साल से नारा लगाते रहे कि भूपेश है तो भरोसा है, लेकिन अब उन्हें भरोसा हो गया है कि भूपेश है तो भ्रष्टाचार है।

श्री चौधरी ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को लूटते हुए गांधी परिवार तक पैसा पहुंचाना, मोदीजी की योजनाओं को छिन लेना, जैसे आवास योजना है, चावल की योजना है उसके लाभ को आम जनता तक न पहुंचने देना ये सब महत्वपूर्ण विषय है। जनसामान्य भ्रष्टाचार से त्रस्त है। थाना, तहसील से लेकर हर जगह भ्रष्टाचार हो रहा है, सब भाजपा के मुद्दे रहेंगे और निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ की जनता इस बार कांगे्रस सरकार को सत्ता से बाहर करेगी। युवाओं को जिस तरह पीएससी भर्ती में अन्य भर्तियों में धोखा दिया गया है, उसे भी छत्तीसगढ़ के युवा भाई बहन उन्हें माफ नहीं करेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news