रायगढ़

छत्तीसगढ़ में 145 कर्मचारी संगठन 7 जुलाई को करेंगे तालाबंदी
03-Jul-2023 4:16 PM
छत्तीसगढ़ में 145 कर्मचारी संगठन  7 जुलाई को करेंगे तालाबंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 3 जुलाई।
प्रदेश सरकार की उपेक्षा कर्मचारी विरोधी रवैया चिंता जनक कर्मचारी आंदोलन करने विवश लैलून कुमार भारद्वाज  प्रदेश अध्यक्ष छग क्रांतिकारी शिक्षक संघ छग ने प्रेस को बताया कि छग राज्य के समस्त कर्मचारी अधिकारियों  शिक्षक जिसमे चतुर्थ तृतीय द्वितीय प्रथम वर्ग सभी विभाग शामिल है, जिसमें 145 कर्मचारी संगठन का संयुक्त मोर्चा का गठन  अपने संवैधानिक अधिकार एवम जायज मांगों के लिए संघर्ष करेंगे छग राज्य सरकार के कर्मचारी विरोधी रवैए हठधर्मिता से नाराज कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले 7 जुलाई को प्रदेश स्तरीय आंदोलन धरना रैली ज्ञापन देकर 1 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। 

यह बताना लाजिमी होगी देश के सभी राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता दे रही है, परंतु छग की राज्य सरकार यहां के कर्मचारियों को नहीं दे रही महज 33 प्रतिशत ही डीए दे रही है, जो सालों से लंबित है। साथ ही सातवें वेतनमान पर गृह भाड़ा भत्ता पिंगुवा कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं किया जा रहा कांग्रेस की जनघोषणा पत्र के अनुसार चार स्तरीय वेतनमान नहीं दिया जा रहा दैनिक अनियमित कर्मचारियों को नियमित नहीं की जा रही तथा पुरानी पेंशन लागू प्रथम नियुक्ति तिथि से देने जैसे प्रमुख मांगों को लेकर समूचे छग में 7 जुलाई को एक दिवसीय हड़ताल धरना के माध्यम से मुख्यमंत्री छग के नाम ज्ञापन देंगे। 7 जुलाई को छग में  किसी भी विभाग सरकारी दफ्तर स्कूल का दरवाजा नहीं खुलेगा एक माह में छग सरकार मांग पूरा नहीं करती है। उस दशा 1 अगस्त से अनिश्चित कालीन आंदोलन पर चले जायेंगे, जिसकी तैयारी के छग क्रांतिकारी शिक्षक संघ के सभी प्रांतीय  जिलाध्यक्ष ब्लाक अध्यक्ष पदाधिकारी मोर्चा के पदाधिकारियों से संपर्क कर बैठक करने में महती भूमिका निर्वहन करे अन्य समस्त कर्मचारी संगठन के प्रांताध्यक्ष गण द्वारा अपने  जिलाध्यक्ष ब्लाक अध्यक्ष पदाधिकारी को निर्देश किया जा चुका है। आपस में चर्चा बैठक समय पूर्व करने की निर्देश दे दी गई है, जो की शत प्रतिशत तैयारी कर ली गई है। आंदोलन में प्रदेशवासियों को होने वाली असुविधा की  सम्पूर्ण जिम्मेदारी छग शासन की होगी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news